Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसिन और छोटी महिला ज्योति अमगे ने कराया फोटोशूट, देखने के लिए उमड़े लोग

दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसिन और छोटी महिला ज्योति अमगे ने कराया फोटोशूट, देखने के लिए उमड़े लोग

विश्व के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसिन (तुर्की) और छोटी महिला ज्योति अमगे (भारत) मिस्र में एक फोटोशूट के लिए पहुंचे थे. दोनों को एक साथ देखकर पर्यटक दंग रह गए. सुल्तान कोसिन की लंबाई जहां 8 फीट 9 इंच है, वहीं भारत की रहने वाली ज्योति अमगे की लंबाई महज 2 फीट 6 इंच है. दोनों की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. इन तस्वीरों को अभी तक हजारों लोग री-ट्वीट कर चुके हैं.

Advertisement
World Tallest Man and Smallest woman
  • January 29, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मिस्र/नई दिल्लीः मिस्र घूमने आए लोग पिरामिड देख रहे थे कि अचानक उनके सामने दुनिया का सबसे लंबा आदमी और सबसे छोटी महिला आ गए. लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए. लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही उन्हें उनके आसपास का नजारा देख समझ आ गया था कि आखिर हो क्या रहा है. दरअसल दुनिया के सबसे लंबे आदमी तुर्की के रहने वाले सुल्तान कोसिन (लंबाई 8 फीट 9 इंच) और भारत की रहने वाली दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमगे (लंबाई 2 फीट 6 इंच) यहां एक फोटोशूट के लिए आए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 36 साल के सुल्तान कोसिन और 25 वर्षीय ज्योति अमगे मिस्र के गिजा शहर में फोटोशूट के लिए पहुंचे थे. कोसिन और ज्योति को मिस्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया था. इस फोटोशूट की खासियत वह तस्वीरें हैं जिसमें दोनों साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. कोसिन और ज्योति कई फोटो में एक साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की इन तस्वीरों को अभी तक हजारों लोग री-ट्वीट कर चुके हैं. कई टूरिस्ट ने उनके साथ सेल्फी भी ली.

बताते चलें कि साल 2009 में सुल्तान कोसिन को दुनिया का सबसे लंबा पुरुष घोषित किया गया था. कोसिन विश्व के उन 10 लोगों में शामिल हैं जिनकी लंबाई 8 फीट से ज्यादा है. भारत की रहने वाली ज्योति अमगे महज 2 फीट 6 इंच की हैं यानी किसी बच्चे जितनी लंबाई की ज्योति विश्व की सबसे छोटी महिला हैं. इससे पहले ज्योति रियलटी शो बिग बॉस और अमेरिकन हॉरर स्टोरी जैसे टीवी शो में भी दिख चुकी हैं.

अगर हाइट है छोटी तो न हों परेशान, बस समझ लें भाग्यशाली हैं आप!

 

https://youtu.be/41_KbMzCMzc

Tags

Advertisement