नई दिल्ली, Air-india-landing ब्रिटैन में इस समय एक भयंकर तूफ़ान (Eunice) ने दस्तक दी है. इस तूफान को पिछले तीन सालों में आए तुफानो में सबसे भयानक बताया जा रहा है. तेज हवाओं और धूल के कारण लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग रुक सी लगी है. तेज हवा की वजह से भारी-भरकम विमान भी डगमगा रहे है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक भारतीय पायलट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरसल इस वीडियो में दिख रहा है, कैसे भयानक हवाओ के बीच भारतीय विमान कंपनी, एयर इंडिया के पायलट ने बिना किसी मुश्किल के विमान को आसानी से लैंड करवा दिया और सेकड़ो लोगों की जान बचा दी.
जहां एकओर Eunice तूफ़ान के चलते कई विदेशीय विमान हीथ्रो एयरपोर्ट पर घंटो तूफान के रुकने का इन्तजार कर रहे है, तो वहीँ भारतीय पायलट ने ऐसी मुश्किल स्थिति में B787 Dreamliner को लैंड करवा कर देश को गर्व महसूस करवाया है साथ ही अन्य पायलट को एक महत्वपूर्ण सन्देश भी दिया है. वायरल वीडियो में Big Jet TV के फाउंडर Jerry Dyers बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पाएगा. लग तो रहा है कि सफल हो गए हैं. वाह ये तो कमाल का भारतीय पायलट है.
जब से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, तब से हर कोई इस भारतीय पायलट की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा- कि ये तो काफी कुशल पायलट हैं, तो वही एक ने लिखा- बहुत हार्ड पायलट,.., मजेदार बात ये है कि इस भयनकर तूफान के बीच हीथ्रो एयरपोर्ट पर ना केवल एक विमान लैंड हुआ बल्कि 2 भारतीय विमान सकुशल लैंड हुए. इनमें एक हैदराबाद से आने वाली AI147 रही, वहीं दूसरी गोवा से आई AI145. बता दें दोनों ही पायलट के नाम भी अब सामने आ चुके है, जिसमें AI147 विमान के कमांडर Captain Anchit Bhardwaj थे, वहीं AI145 विमान के कमांडर Captain Aditya Rao रहे.
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…