• होम
  • दुनिया
  • कंगाल पाकिस्तान की तो लॉटरी लग गई! मिला तेल और गैस भंडार, अब अरब देशों की तरह बनेगा अमीर

कंगाल पाकिस्तान की तो लॉटरी लग गई! मिला तेल और गैस भंडार, अब अरब देशों की तरह बनेगा अमीर

पाकिस्तान की समुद्री सीमा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक विशाल भंडार मिलने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,

Pakistani waters oil reserves
inkhbar News
  • September 7, 2024 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान की समुद्री सीमा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक विशाल भंडार मिलने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भंडार इतना बड़ा है कि इससे पाकिस्तान की किस्मत बदल सकती है।

तीन साल के सर्वेक्षण के बाद मिली सफलता

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भंडार मित्र देश के सहयोग से तीन साल तक किए गए सर्वेक्षण के बाद पाया गया है। भौगोलिक सर्वेक्षण ने पाकिस्तान को इस तेल और गैस भंडार की पहचान करने में मदद की। संबंधित विभागों ने सरकार को इस महत्वपूर्ण खोज के बारे में जानकारी दी है।

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार

इस भंडार की खोज को लेकर कुछ अनुमान यह बता रहे हैं कि यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल और गैस भंडार हो सकता है। अधिकारी के अनुसार, इन संसाधनों का दोहन करने के लिए बोली और अन्वेषण प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि निकट भविष्य में यहां खुदाई और अन्वेषण का काम शुरू हो सकता है। हालांकि, तेल निकालने की प्रक्रिया में अभी कई साल लग सकते हैं, लेकिन इस दिशा में तेजी से काम करने पर पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आ सकता है।

 

ये भी पढ़ें:मालदीव को जल्द निगल जाएगा समंदर, बढ़ते जलस्तर से खतरे में द्वीपों का अस्तित्व

ये भी पढ़ें:यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, मजा ऐसा कि भूल जाएं पानी के पूल को!