विश्व पर्यावरण दिवस: आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम में पीएम मोदी होंगे शामिल

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. विज्ञान भवन में आयोजित ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी यहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. इस मिट्टी बचाओ आंदोलन’ में मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इसे सुधारने के लिए जागरुक दायित्व कायम करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है.

बता दें कि सद्गुरु ने मार्च 2022 में इस आंदोलन की शुरुआत की थी, ,सद्गुरु ने 27 देशों से होकर 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी. आज 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन है. इस आयोजन में पीएम मोदी ने भारत में मृदा स्वास्थ्य में सुधार के प्रति चिंताओं को साझा और प्रतिबद्धता को दर्शाने का काम करेंगे.

जीवन शैली अभियान की शुरुआत

पीएमओ की जानकारी के मुताबिक पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान ‘लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स’ की भी शुरुआत होगी, जिसमें दुनिया भर के लोगों, समुदायों और संगठनों से पर्यावरण के प्रति जागरुक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया जाएगा. इसमें शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.

पीएमओ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-फाउंडर बिल गेट्स भी मौजूद रहेंगे. उनके अलावा जलवायु अर्थशास्त्री लॉर्ड निकोलस स्टर्न, नज थ्योरी लेखक कैस सनस्टीन, वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अनिरुद्ध दासगुप्ता, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की वैश्विक प्रमुख इंगर एंडरसन सहित अन्य लोग उपस्थित होंगे.

 

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

5 june world environment dayenvironmentenvironment dayenvironment day 2022environment day quiz in malayalamessay on world environment dayjune 5 world environment dayspeech on world environment day 2022the world environment dayworld environment dayworld environment day 2022world environment day 2022 activitiesworld environment day 2022 themeworld environment day for kidsworld environment day speechworld environment day video
विज्ञापन