नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum ) की वार्षिक बैठक सोमवार से शुरू हो चुकी है। इस बैठक में भारत के बिजनेसमैन, नेताओं समेत लगभग 100 प्रतिभागियों के अलावा अन्य देशों के हजार से ज्यादा प्रतिनिधि बर्फ से भरे स्विस स्की रिसॉर्ट शहर में इस हफ्ते “कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड” पर चर्चा करेंगे।
बता दें इस बार की बैठक की थीम “कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड” रखी गई है। इसके अलावा विश्व आर्थिक मंच की इस बैठक में यूक्रेन संकट, वैश्विक मुद्रास्फीति, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
सोमवार से शुरू हो चुकी इस बैठक में अगले पांच दिनों में 50 से अधिक देशों के प्रमुख शामिल होने वाले है। इस दौरान विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की बैठक में कई भारतीय नेता भी शामिल होने वाले है, इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मनसुख मंडाविया, स्मृति ईरानी के अलावा आर के सिंह जैसे नाम शामिल है। वहीं एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत व्यापारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।
विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) में नेताओं के अलावा भारत के कई बड़े उद्योगपति भी इस मीटिंग में शामिल है, जिनमे गौतम अडानी, संजीब बजाज, कुमार बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, नादर गोदरेज, अजीत गुलाबचंद, सज्जन जिंदल, सुनील मित्तल, रोशनी नादर मल्होत्रा, अदार पूनावाला के अलावा सुमंत सिंहा जैसे दिग्गज उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है।
विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की शुरुआत क्रिस्टल पुरस्कार समारोह के साथ हुई। यह पुरस्कार फिल्मी कलाकारों को उनकी उपलब्धियों के लिए दिया जाता है, जो समाज के लिए रोल मॉडल होते है। जिसके चलते ये पुरस्कार इस बार अमेरिकन थिएटर कलाकार रेनी फ्लेमिंग, कलाकार माया लिन, अभिनेता इदरिस एल्बा के अलावा सबरीना धोवरे एल्बा को दिया गया।
पुरस्कार समारोह के बाद संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसे एकता और सहयोग के लिए शक्तिशाली सांस्कृतिक संदेश के रूप में प्रस्तुत किया गया। क्रिस्टल पुरस्कार समारोह के बाद संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
Nirmala Sitharaman का बयान- 5 लाख तक की आय पर कोई नया टैक्स नहीं