वॉशिंगटन. हाल ही में अंग्रेजी पत्रिका ‘इकनॉमिक टाइम्स’ में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम का एक लेख प्रकाशित किया गया है. ‘पीएम मोदी हैज टेकन सीरियस बिजनेस रेग्युलेट्री रीफॉर्म्स’ नामक इस लेख में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. इस लेख के शीर्षक का मतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारोबार संबंधी गंभीर नियामक सुधार किए हैं. उन्होंने अपने लेख में साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता दुनिया में बेहद कम हैं. उन्होंने अपने लेख में नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में बताते हुए लिखा कि, ‘नरेंद्र मोदी की तरह बहुत कम नेता हैं जिन्होंने गंभीर कारोबार नियामक सुधार किए हैं. जिम योंग किम ने लिखा है कि मैं 2014 अक्टूबर में उनसे पहली बार मिला था. उनसे मुलाकात से कुछ दिन पहले उस साल की डीबी रिपोर्ट आई थी. उस समय भारत 189 देशों कि लिस्ट में 142वें अंक पर था. मोदी इस अंक से निराश थे.’
उन्होंने लिखा कि ‘उस समय भारत में किसी भी तरह का कारोबार शुरू करके उसे चलाना मुश्किल था. उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति को उस समय अपने कारोबार के लिए बिजली चाहिए हो तो उसे सात अधिकारिक प्रक्रियाओं को पार करना होता था. इस सब को पूरा होने में लगभग 100 दिन लगते थे. उसके बाद भारत ने कारोबार नियम में बड़े बदलाव किए और बहुत सुधार किया. अब बिजली पाने के लिए कारोबारियों को आधा समय लगता है. उन्होंने वर्ल्ड बैंक से अपने विचार साझा किए और वर्ल्ड बैंक ने उनकी इस पूरा करने में मदद की. यही कारण है कि उस रिपोर्ट में भारत की रैंक ऊपर ऊठकर 24 हो गई है.’
बता दें कि वर्ल्ड बैंक के 12वें अध्यक्ष जिम योंग किम कोरियाई-अमेरिकी फिजीशियन भी हैं. वहीं वर्ल्ड बैंक के ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ इंडेक्स के मुताबिक भारत की रैंकिंग 23 पायदान ऊपर आ गई है. इस इंडेक्स में पिछले साल भारत 100वें पायदान पर था और इस साल ये 77वें पायदान पर है.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…