नई दिल्ली : इस समय हिजाब विवाद को लेकर पूरी दुनिया में करीब-करीब हर देश की महिलाएं अब आवाज़ उठाने लगी हैं. ईरान और फ्रांस के बाद इसी कड़ी में अब तालिबान शासित अफगानिस्तान की महिलाओं ने भी आपनी आवाज़ बुलंद करने की कोशिश की लेकिन महिलाओं के इस प्रदर्शन को तितर-बितर करने में तालिबान को कुछ ही समय लगा.
हिजाब को लेकर 22 वर्षीय ईरानी लड़की महसा अमीनी की कस्टोरियल मौत ने अब पूरे देश की महिलाओं के अंदर हिजाब कानून के खिलाफ चिंगारी भर दी है. पुलिस की हिरासत के दौरान रहस्यमयी तरीके से हुई महिला की मौत से ईरान की कई महिलाएं इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. कभी बाल काटकर तो कभी अपने हिजाब जलाकर ईरान में लोग अपना विरोध दर्ज़ करवा रहे हैं. बीते दिनों बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी जान भी गंवाई. इसी कड़ी में अब दुनिया भर की महिलाएं भी हिजाब कानून के खिलाफ खुलकर बात कर रही हैं. हाल ही में ईरान की महिलाओ के समर्थन में अफगानिस्तान की महिलाएं भी आई थीं. जहां अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में हिजाब कानून के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन किया गया और रैली निकाली गई. इस दौरान तालिबानी लड़ाकों ने रैली को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग भी की.
जानकारी के अनुसार ईरान की महिलाओं के समर्थन में अफगानिस्तान के राजधानी काबुल में 25 महिलाओं ने ईरानी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया था. महिलाओं की इस भीड़ को खदेड़ने के लिए तालिबान लड़ाकों ने हवा में फायरिंग की. जिससे भीड़ तुरंत ही बिखर गई. ईरानी महिलाओं के हक़ में इस दौरान “ईरान बढ़ गया है, अब हमारी बारी है!” और “काबुल से ईरान तक, तानाशाही को ना कहो!” के नारे भी लगे. इस बीच तालिबान लड़ाकों ने तेजी से महिलाओं को रोकते हुए हाथ से बैनर भी छीना और हवा में फायरिंग करना शुरू की. बता दें, बीते साल अगस्त महीने से ही अफगानिस्तान में तालिबान का कब्ज़ा है. जहां के नागरिकों को किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन करना मना है. साथ ही पूरे देश में शरिया कानून लागू है. जिसके तहत नागरिकों खासकर महिलाओं पर बेहद कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…