• होम
  • दुनिया
  • सस्ती हवाई यात्रा के लिए महिला ने रचा अनोखा ड्रामा, नकली ‘प्रेग्नेंसी’ से बचाए पैसे…खबर जानकर चौंक जाएगें आप

सस्ती हवाई यात्रा के लिए महिला ने रचा अनोखा ड्रामा, नकली ‘प्रेग्नेंसी’ से बचाए पैसे…खबर जानकर चौंक जाएगें आप

हवाई यात्रा के बढ़ते खर्चों से परेशान एक महिला ने अनोखा तरीका अपनाकर सबको हैरान कर दिया. ग्रेस हेल नाम की 20 साल की इस युवती ने इंग्लैंड से स्कॉटलैंड जाने वाली रयानएयर फ्लाइट में सस्ते सफर के लिए खुद को 'प्रेग्नेंट' दिखाने का नाटक किया.

Flight Fake pregnancy
inkhbar News
  • March 30, 2025 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

Flight Fake pregnancy: हवाई यात्रा के बढ़ते खर्चों से परेशान एक महिला ने अनोखा तरीका अपनाकर सबको हैरान कर दिया. ग्रेस हेल नाम की 20 साल की इस युवती ने इंग्लैंड से स्कॉटलैंड जाने वाली रयानएयर फ्लाइट में सस्ते सफर के लिए खुद को ‘प्रेग्नेंट’ दिखाने का नाटक किया. उसने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया और टिकटॉक पर इसे 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

नकली बेबी बंप का आइडिया

ग्रेस हेल ने बताया कि वह एयरलाइंस के अतिरिक्त लगेज चार्ज से तंग आ चुकी थी. अपने सामान को मुफ्त में ले जाने के लिए उसने एक चालाकी भरा प्लान बनाया. उसने जैकेट और मेकअप किट को अपने ओवरकोट के नीचे इस तरह छिपाया कि वह 26 हफ्ते की गर्भवती महिला जैसी दिखने लगी. हेल ने कहा, ‘मुझे ऐसा करने में डर तो लग रहा था लेकिन यह मेरे लिए मजेदार भी था.’ उसने यह भी ध्यान रखा कि 28 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में डॉक्टर का नोट जरूरी होता है इसलिए उसने अपने नकली बंप को 26 हफ्ते का दिखाया.

कैसे बनी ‘प्रेग्नेंट’?

हेल ने अपने वीडियो में खुलासा किया कि उसने बेबी बंप जैसा दिखने के लिए जैकेट के अंदर सामान को सावधानी से सेट किया. उसने बताया, ‘मैं नहीं चाहती थी कि मेरा नकली बंप खुल जाए वरना यह शर्मिंदगी की बात होती और मैं धोखेबाज कहलाती.’ सौभाग्य से उसकी यह चाल काम कर गई और फ्लाइट स्टाफ को कोई शक नहीं हुआ. इस तरकीब से उसने लगेज का अतिरिक्त चार्ज बचाया और अपनी यात्रा को सस्ता बना लिया.

सोशल मीडिया पर छाया स्टंट

ग्रेस ने इस स्टंट की तस्वीरें और वीडियो टिकटॉक पर शेयर किए. जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया. उसकी इस कहानी ने लोगों का ध्यान खींचा और कई ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने इसे यात्रा के बढ़ते खर्चों के खिलाफ एक स्मार्ट हैक करार दिया. हेल ने कहा कि वह इस अनुभव से रोमांचित थीं और उनकी किस्मत ने भी उनका साथ दिया.

बढ़ते चार्ज से परेशान यात्री

दरअसल इस साल की शुरुआत में एयर कनाडा जैसी कई एयरलाइंस ने बेसिक-इकोनॉमी श्रेणी में बैग के चार्ज बढ़ा दिए हैं. इससे यात्रियों को अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ रहा है. नतीजतन लोग तरह-तरह के तरीके अपनाकर अपने पैसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रेस हेल की यह कहानी भी इसी का एक उदाहरण है जिसने न सिर्फ पैसे बचाए बल्कि सोशल मीडिया पर सुर्खियां भी बटोरीं.

यह भी पढे़ं- ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना ड्रम में होता अंत’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति

 

Tags

england