ट्रंप को महिला ने किया कॉल, फिर डोनाल्ड हुए लट्टू, ऐसी कौन सी बात हुई जो करने लगे तारीफ?

नई दिल्ली: अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले भले ही इन दिनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हों, लेकिन चुनाव प्रचार के अलावा दोनों एक-दूसरे का हाल-चाल भी ले रहे हैं . जान […]

Advertisement
ट्रंप को महिला ने किया कॉल, फिर डोनाल्ड हुए लट्टू, ऐसी कौन सी बात हुई जो करने लगे तारीफ?

Zohaib Naseem

  • September 18, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले भले ही इन दिनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हों, लेकिन चुनाव प्रचार के अलावा दोनों एक-दूसरे का हाल-चाल भी ले रहे हैं . जान भी रहे हैं. मंगलवार, 17 सितंबर 2024 को व्हाइट हाउस ने कहा कि कमला ने हाल ही में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की.

 

फोन किया था

 

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की और हमले में उनके सुरक्षित बचने पर खुशी जताई. वहीं, ट्रंप ने अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स के एक कार्यक्रम में भी यह बात कही. सुनिश्चित करो. ट्रंप ने कार्यक्रम में कहा कि कमला ने फोन किया था और उनसे बातचीत अच्छी रही. ट्रंप ने कमला की तारीफ भी की. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से यह देखने के लिए बात की कि रविवार को उन पर हुए घातक हमले के बाद वह ठीक हैं या नहीं.

 

कमला हैरिस ने क्या कहा ?

 

नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स के एक कार्यक्रम में कमला हैरिस ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि हमारे देश में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हम स्वस्थ बहस, चर्चा और असहमति कर सकते हैं और करनी चाहिए, लेकिन हमें उन मुद्दों को हल करने के लिए हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें: करो या मरो… डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, बाल-बाल बची जान, दुनिया से विदा करने की कोशिश

Advertisement