चीन में एक केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अचानक पति ने पत्नी को पीटना शुरू दिया. बेटे को बहू को पीटता देख सास भी बहू को पीटने लगी. आरोपी पति को 15 दिन और उसकी मां को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बीजिंगः चीन में अदालत अचानक अखाड़े में तब्दील हो गई. केस की सुनवाई के लिए आई एक महिला को उसके पति और सास ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह पुलिस और वकील ने बीच-बचाव कर आरोपियों से महिला को छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी पति और सास को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अग्रिम कार्यवाही की तैयारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना दक्षिण चीन के ग्वांगझो हुआदू जिले स्थित कोर्ट की है. पीड़िता महिला यांग और उसके पति हुआंग को अदालत लेकर आया गया. हुआंग की मां का आरोप है कि उनके बेटे और बहू ने अपनी शादी के लिए उनसे पैसे उधार लिए थे, जिसे वापस करने में वह नाकाम रहे. दरअसल दोनों तलाक ले रहे हैं और हुआंग की मां चाहती है कि तलाक से पहले उनके पैसे उन्हें मिल जाए. इसी मामले की कोर्ट में सुनवाई के लिए तीनों अदालत पहुंचे थे.
इस दौरान किसी बात को लेकर यांग और उनकी सास के बीच बहस होने लगी. यांग के पति को उसकी मां के साथ बुरे बर्ताव पर गुस्सा आ गया और उन्होंने यांग को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद सास ने भी बहू को जमकर पीटा. किसी तरह पुलिस और वकील ने यांग को उनके चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल भेजा. सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की घटना कैद होने के बाद हुआंग को 15 दिन की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया, जबकि उनकी मां को 5 दिन की हिरासत की सजा सुनाई गई है.
VIDEO: बिना हेलमेट पहने चला रहे थे बाइक, महिला पुलिसकर्मी ने रोका तो कर दी पिटाई