नई दिल्ली: अमेरिका में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है देश में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने बाइडेन को गॉल्फ मैच खेलने का चैलेंज दिया है. ट्रम्प ने कहा है कि अगर वे बाइडेन से गोल्फ में हार जाते हैं, तो वह उनकी पसंद के किसी चैरिटी को 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.35 करोड़ रुपए) दान देंगे.
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देने वाली कंपनियां अब खुलकर बाइडेन के विरोध में आ गईं हैं. उनका कहना है कि बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप जैसे सशक्त नेता को चुनौती नहीं दे सकते हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी को कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए.
डेमोक्रेटिक पार्टी को डोनेशन देने वाले लोगों ने जो बाइडेन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर बाइडेन ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी की अपनी जिद नहीं छोड़ी तो हम चुनावी चंदा देना बंद कर देंगे. बता दें कि पहली प्रेसीडेंशियल डिबेट में ट्रंप से हारने के बाद बाइडेन की लोकप्रियता में भारी कमी हुई है. जिसके बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार बदलने की मांग तेज हो गई है.
उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चुनावी चंदा जुटाने वाली कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन पीएसी ने बड़ा बयान दिया है. कंपनी ने कहा है कि चुनाव के लिए जुटाई गई 834 करोड़ रुपए की राशि को बाइडेन की जगह लेने वाले प्रत्याशी को दिया जाएगा. पीएसी ने कहा है कि जो बाइडेन को अब राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाना चाहिए. उनकी जगह पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाए. कमला हैरिस, ट्रंप के खिलाफ बाइडेन से बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकती हैं.
दिमागी हालत पर उठे सवाल तो भड़क गए US राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानें क्या कहा?
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…