नई दिल्ली, एथेंस के बाहरी इलाके में जंगल में लगी आग शनिवार को बेकाबू हो गई, ये आग अब भी बढ़ रही है. बढ़ती आग ने घरों और कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. जंगल की आग, तेज हवाओं की वजह से तेजी से माउंट हाइमेटस की ढलानों […]
नई दिल्ली, एथेंस के बाहरी इलाके में जंगल में लगी आग शनिवार को बेकाबू हो गई, ये आग अब भी बढ़ रही है. बढ़ती आग ने घरों और कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. जंगल की आग, तेज हवाओं की वजह से तेजी से माउंट हाइमेटस की ढलानों में फ़ैल गई है, इससे ग्रीस की राजधानी भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. आग के चलते दक्षिणी इलाकों को धुएं के घने बादलों ने ढक लिया है.
आग लगने के बाद एहतियातन, नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने एथेंस से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर वौला और ग्लाइफाडा इलाकों के कुछ हिस्सों को खाली करवा दिया गया है. हालांकि आग से, दो घर तो बुरी तरह से तबाह हो गए हैं, वहीं, वाहनों को भी आग से काफी नुक्सान हुआ है. दमकल विभाग के प्रवक्ता यियानिस अर्टोपियोस का कहना है कि तेज उत्तरी हवाओं की वजह से आग तेजी से फैली और शहर तक जा पहुंची है. आग को देखते हुए नागरिकों से सावधानी से रहने की सलाह दी जा रही है.
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विमानों और 4 हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ, 130 से ज्यादा फायरफाइटर्स ने अपनी सेवाएं दीं और आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. पिछले 30 सालों में देश की सबसे भीषण गर्मी के बीच, ग्रीस के अलग-अलग हिस्सों में जंगल की आग ने करीब 3 लाख एकड़ जंगल और झाड़ियों को नष्ट कर दिया है.
देश में 2018 में भी भीषण आग लगी थी, जो एथेंस के समुद्र के पास माटी शहर में फैल गई थी, इस आग से महज़ कुछ ही घंटों में 102 की मौत हो गई थी.