नई दिल्ली, Wife Murder And Ate पति-पत्नी के रिश्ते को बहुत ही करीबी माना जाता है लेकिन एक शख्स ने जो अपनी पत्नी के साथ किया उसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पत्नी का क़त्ल करने के बाद इस शख्स ने ना सिर्फ उसके शरीर के टुकड़े किये बल्कि उसे खाया भी.
घटना ब्राज़ील की है जहां एक पति द्वारा अपनी पत्नी पर की गयी दरिंदगी सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. दिल दहला देने वाली इस वारदात में शक्श ने अपनी पत्नी को मारा और उसके बाद उसी के शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर भट्टी में भून कर खा गया. पर आखिर ऐसा क्या हुआ था जिससे पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी दिखाई.
दरअसल शख्स को किसी और महिला से प्यार हो गया था. जिसके बीच उसकी पत्नी रस्ते में रोड़ा बन रही थी. जिसके बाद अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का उसने ये रास्ता ढूंढ निकाला. ऐसा उसने इसलिए किया ताकि वह पुलिस की नज़र से बच सके. जिस कारण वह अपनी ही पत्नी का मांस पका कर प्लेट में सजा कर खा गया.
जब पत्नी लापता हुई थी तब उस शख्स के घर के पास ही कई अवशेष मिले थे. जिसके कारण शख्स को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया था. लेकिन ये शख्स पुलिस को चकमा दे कर भाग गया था. अदालत में इस शख्स को 21 साल की सजा सुनाई गयी थी पूरा वाकया करीब 5 साल पुराना यानि वर्ष 2017 का है. पांच साल बाद जब शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा तब उसने ये पूरी घटना बताई जिसे सुनकर पुलिस समेत सभी के होश उड़ गए.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना माता-पिता का कर्तव्य…
दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा…
इस वायरल वीडियो में एक पान वाला महिला को फायर पान दिखा रहा होता है।…
शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी…
माल्या ने ईडी से राहत मांगी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ईडी…
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…