9/11 की तर्ज पर जिस तरह से रूस के कजान शहर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक हुए हैं उसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब रूस शांति की बात कर रहा है तब यूक्रेन ने ऐसा क्यों किया?
नई दिल्ली. रूस के कजान शहर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक 9/11 के तर्ज पर हुआ है जिससे राष्ट्रपति पुतिन हिल गये हैं. रूस के अंदर घुसकर इस तरह का ड्रोन अटैक पहली बार हुआ है और सभी हैरान हैं. दो दिन पहले पुतिन ने कहा था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने को तैयार हैं. हालांकि यूक्रेन ने आधिकारिक तौर पर इस हमले को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे उसी का हाथ है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि रूस जब शांति राग अलाप रहा था तब यूक्रेन ने ऐसा क्यों किया?
रूस के कजान पर जो हमले हुए हैं उसमें 8 ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है, एक को रूस ने मार गिराने का दावा किया है. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि रूस, यूक्रेन की रिहायशी बस्तियों पर हमला कर सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध और इस हमले को एक्सपर्ट्स अलग-अलग नजरिये से देख रहे हैं. उनका मानना है कि अमेरिका में भी डीप स्टेट हावी है.
उसे लगता है कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के जाने के बाद युद्ध रुक सकता है लिहाजा ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दो कि यह युद्ध न रुके. इस डीप स्टेट का युद्ध जारी रहने में अपना हित है. डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के रिश्ते ठीक ठाक है इसलिए ट्रंप से वार्ता को पुतिन तैयार हैं. इस डील स्टेट को लगा कि उसके पहले ही ऐसा कांड करा दो कि रूस-यूक्रेन में युद्ध बढ़ जाए और मजबूर होकर ट्रंप यूक्रेन की मदद करने को तैयार हो जाएं.
एक्सपर्ट्स के एक वर्ग का मानना है कि रूस इस हमले के बाद बहुत कुछ नहीं कर पाएगा. जवाबी हमला करेगा लेकिन कुछ बहुत बड़ा होगा ऐसा नहीं लगता. उनका मानना है कि यूक्रेन अमेरिका से हथियार लेकर बड़े हमले इसलिए कर रहा है कि रूस परेशान हो और वार्ता की टेबल पर बैठे तो बराबरी के स्तर पर बात हो.
Read Also-