Advertisement

सिरफिरा तांत्रिक क्यों कुंवारी लड़कियों को मारता था, 42 शिकार और केवल एक मकसद…

नई दिल्ली: दुनिया में अंधविश्वास के चलते कई लोग अपना नुकसान करवा बैठते हैं. यहां तक कि कई बार तांत्रिकों के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. तांत्रिकों का सहारा इसलिए लेते हैं ताकि उनके जीवन से समस्याएं दूर हो सकें. लेकिन ऐसा करने से कभी समस्याएं दूर नहीं होती है. आज हम […]

Advertisement
सिरफिरा तांत्रिक क्यों कुंवारी लड़कियों को मारता था, 42 शिकार और केवल एक मकसद…
  • January 25, 2023 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया में अंधविश्वास के चलते कई लोग अपना नुकसान करवा बैठते हैं. यहां तक कि कई बार तांत्रिकों के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. तांत्रिकों का सहारा इसलिए लेते हैं ताकि उनके जीवन से समस्याएं दूर हो सकें. लेकिन ऐसा करने से कभी समस्याएं दूर नहीं होती है. आज हम आपको इंडोनेशिया के ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जहां एक तांत्रिक के चक्कर में पड़कर 42 लड़कियों ने अपनी जान गंवा दी।

इंडोनेशिया का नॉर्थ सुमात्रा में रहने वाला अहमद सुरादजी नामक एक तांत्रिक जो अपनी तीन पत्नियों के साथ रहता था. अहमद को इलाके के सभी लोग जानते थे और वो तंत्र-मंत्र से लोगों की समस्याएं दूर करने का काम करता था. तांत्रिक अहमद के पास इलाज करवाने के लिए लोग आते थे. साल 1986 में अहमद के पास एक दिन एक लड़की अपनी समस्या के समाधान के लिए आई और अहमद उसे इलाज के नाम पर अपने गन्ने के खेत में लेकर गया, जहां पहले से ही एक गड्ढा खोदकर रखा था, अहमद ने लड़की से कहा कि इस गड्ढे में बैठ जाओ और उसके बाद अहमद ने तंत्र साधना शुरू करते हुए धीरे-धीरे गड्ढे में मिट्टी डालने लगा. फिर लड़की ने तांत्रिक से कहा कि अगर इसी तरह आप मुझ पर मिट्टी डालते रहे तो मैं इसमें दब जाऊंगी. तांत्रिक ने उससे कहा कि तुम साधना में लीन हो जाओ. जब मिट्टी लड़की की गर्दन तक जा पहुंची तो अहमद ने एक रस्सी ली और उसका गला घोंटकर उसे मार डाला. इसी बीच लड़की के मुंह से लार गिरने लगी और वो तुरंत उस लार को पी लिया और उसके शव को दफना दिया.

पिता ने सपने में कही ये बात

इस घटना से पहले ही अहमद के पिता उसके सपने में आए थे. वो भी अपने समय के मशहूर तांत्रिक रह चुके थे. उन्होंने अहमद को सपने में बताया कि तुम्हें अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए 70 कुंवारी लड़कियों की लार पीनी होगी, लेकिन ध्यान रहे कि लड़कियां मरी हुई हों. यह सपना देखने के बाद अहमद भी सोच में पड़ गया कि वो 70 मरी हुई लड़कियां कहां से लाए जिनकी वो लार पी सके. इसके बाद उसने तय किया कि ऐसे तो उसे लड़कियां मिलेंगी नहीं. इसलिए जो भी कुंवारी लड़कियां समस्याएं दूर करने के लिए आएगीं वो उन्हें मारकर उनकी लार पियेगा. इसके बाद वो अपना सिलसिला जारी कर दिया।

ऐसे हुआ खुलासा

पहले की तरह ही कमला को गन्ने के खेत में लेकर पहुंचा और उसे गड्ढे में बैठने को कहा, इसके बाद कहा कि अब इस गड्ढे में तुम लीन हो जाओ, फिर अहमद ने उसे भी बाकी लड़कियों की तरह मार डाला और जमीन में शव को दफना दिया, लेकिन इस बार उसे ऐसा करना मंहगा पड़ गया. दरअसल, एक शख्स अक्सर उस रास्ते से जाया करता था. उसने देखा कि यहां हमेशा नया गड्ढा खोदा रहता है. उसे लगा कि यहां कुछ गड़बड़ है, जिसके बाद उसने नया गड्ढा को खोदा तो कमला की सव नजर आया। इसके बाद आस-पास के लोगों को बुलाया और पूरी बात बताई. जब लोगों ने पुलिस को बताया तो पुलिस ने कमला की सव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि इस महिला को एक रिक्शा वाला लेकर जा रहा था. पुलिस ने जल्द ही उस रिक्शा वाले को तलाश किया और पूछताछ करने पर बताया कि कमला को उसने अहमद के घर पर छोड़ा था. फिर अहमद से पूछताछ करने पर उसने सारी कहानी पुलिस के सामने बता दी और उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अहमद का अंतिम इच्छा जानकर पुलिस रह गई हैरान

इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के सामने पेश किया और उसे मौत की सजा सुनाई गई. जब अहमद की सजा का दिन आया तो उससे उसकी अंतिम इच्छा पूछी गई. तब अहमद ने कहा कि उसने अब तक 42 लड़कियों को मारकर उनकी लार पी है. आगे कहा कि अभी उसे 28 लड़कियों को मारकर लार पीना है. तब जाकर पिता का कहा हुआ टार्गेट पूरा होगा. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के आदेशानुसार गोलियों से भूनकर मार डाला गया।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement