नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट के कतर में चल रहे फुटबॉल के महाकुंभ यानी फीफा वर्ल्ड कप के बीच कतर की एक राजकुमारी चर्चा में है. रॉयल फैमिली पर गंभीर आरोप लगाकर अपना घर छोड़कर भागी इस राजकुमारी को लेकर अब चर्चा क्यों हो रही है, आइए बताते हैं।
कड़े कानूनों वाला इस्लामिक देश कतर फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में है. फीफा वर्ल्ड कप का एक बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है. इसी दौरान कतर अपने कुछ नागरिकों के साथ क्रूरता के एक मामले के कारण चर्चा में है. जिसके बाद यहां की एक राजकुमारी अचानक चर्चा में आ गई है।
बता दें कि जिस वजह से राजकुमारी ने अपना घर छोड़ा लगभग उन्हीं वजहों से इस देश के कई लोग देश छोड़ने को लाचार हैं. राजकुमारी की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि राजकुमारी अपने देश के एक कानून की वजह से अपने परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाकर घर से भागी थी। रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमारी के ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें कड़ी सजा दी सकती है. इस वजह से राजकुमारी अपना घर छोड़कर भाग गई थी।
जब उन्होंने ब्रिटेन में शरण ली तो उन्होंने अधिकारियों को बताया कि, उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा था. उन्होंने बताया, मैं एक महिला के रूप में जन्मी लेकिन जैसे-जैसे बड़ी हुई वैसे-वैसे शरीर में बदलाव दिखा. इसके बाद मैं नहीं चाहती की मेरे किसी चचेरे भाई के साथ मेरी शादी की जाए. वहीं कतर में समलैंगिकता के लिए तीन साल की कड़ी सजा दी जाती है. इसलिए सुरक्षा के लिए मैं घर छोड़कर भागी थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…