Inkhabar logo
Google News
राजनीति छोड़ कर फ्रेंच फ्राइज क्यों बना रहे डोनाल्ड ट्रम्प, कमला हैरिस पर कड़ी टिप्प्णी

राजनीति छोड़ कर फ्रेंच फ्राइज क्यों बना रहे डोनाल्ड ट्रम्प, कमला हैरिस पर कड़ी टिप्प्णी

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प इस समय अपने चुनाव अभियान में व्यस्त हैं। इसी बीच, उन्होंने पेंसिल्वेनिया के मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में रुककर कुछ वक्त बिताया। यहां ट्रम्प ने फ्रेंच फ्राइज़ बनाने की कोशिश की, लेकिन उसके साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर कड़ी टिप्प्णी भी की है। ट्रम्प ने कहा, मुझे फ्रेंच फ्राइज़ बहुत पसंद हैं और यहां काम करने में मजा आ रहा है। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, मैंने कमला हैरिस से 15 मिनट ज्यादा काम किया है।

मैकडॉनल्ड्स में फ्राइज़ बनाती थीं कमला हैरिस

बता दें कमला हैरिस ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बताया था कि हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के समय उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में काम किया था, जहां वह कैश रजिस्टर संभालती थीं और फ्राइज़ बनाती थीं। हालांकि ट्रम्प का दावा है कि हैरिस ने कभी मैकडॉनल्ड्स में काम नहीं किया। आगे रेस्टोरेंट में ट्रम्प ने कहा, कमला का कहना है कि मैकडॉनल्ड्स में काम करना उनके करियर का अहम हिस्सा था, लेकिन उन्होंने कभी यहां काम नहीं किया।

TRUMP: “I’ve now worked for 15 minutes more than Kamala.”

REPORTER: “Why would she lie about that?”

TRUMP: “Because she’s ‘Lyin’ Kamala.'” 🤣 pic.twitter.com/gB1Y9RIct7

— Breaking911 (@Breaking911) October 20, 2024

डोनाल्ड ट्रम्प का वीडियो वायरल

फ्रेंच फ्राइज़ बनाते हुए ट्रम्प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रम्प मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए फ्राइज़ बना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ड्राइव-थ्रू से ग्राहकों को खाना परोसा और एक परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार से कहा कि उन्हें भुगतान करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ट्रम्प खुद इसका भुगतान करेंगे। इस दौरान ट्रम्प ने कहा, यहां देखिए कितनी भीड़ है। लोग खुश हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद की जरूरत है।

A man of the people, Donald Trump is casually working at McDonalds today. pic.twitter.com/54orj0l5uB

— Dominic Michael Tripi (@DMichaelTripi) October 20, 2024

पेंसिल्वेनिया में कड़ी टक्कर

वहीं पिछले महीने इंडियाना में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने हैरिस की पुरानी नौकरी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मैं भी फ्राई कुक के तौर पर काम करना चाहता हूं, ताकि यह देख सकूं कि यह कैसा काम होता है। बता दें पेंसिल्वेनिया इस चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण राज्य बन गया है। ट्रम्प और हैरिस यहां लगातार अपने चुनाव अभियानों पर जोर दे रहे हैं। दोनों ने राज्य में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर समय और पैसा लगाया है। इसके बाद चुनाव से पहले पेंसिल्वेनिया में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें: इस देश ने अपनी दुश्मन कंट्री के बैंकों पर गिरा दिए बम, जलकर खाक हो गया सारा पैसा

Tags

Donald TrumpDonald Trump In Mcdonald'sdonald trump in PennsylvaniaDonald Trump Making French FriesDonald Trump Viral VideoinkhabarKamala harrismcdonald’sPennsylvaniaus elections 2024
विज्ञापन