नई दिल्ली: ब्रिटेन में जन्मी एक बच्ची इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. सुर्खियों में रहने वाली बच्ची का जन्म 28 फरवरी 2023 को हुआ है और चार से ज्यादा माह के बच्चों के कपड़े पहन रही है. दरअसल, इस बच्ची का सुर्खियों में रहने की वजह यह है कि 5 […]
नई दिल्ली: ब्रिटेन में जन्मी एक बच्ची इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. सुर्खियों में रहने वाली बच्ची का जन्म 28 फरवरी 2023 को हुआ है और चार से ज्यादा माह के बच्चों के कपड़े पहन रही है. दरअसल, इस बच्ची का सुर्खियों में रहने की वजह यह है कि 5 किलो 600 ग्राम है और पेरेंट्स द्वारा इस बच्चे का नाम तबीथा रखा गया है. सुर्खियों में रहने वाली इस बच्ची की मां का नाम रूथ है जो कि पहले से ही 3 बच्चों की मां है।
रूथ ने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की जांच की ताकि यह जानकारी मिल सके कि जन्म के वक्त सबसे अधिक वजन का रिकॉर्ड किस बच्चे के नाम हैं। इसके बाद रूथ को यह पता चला है कि 1993 में सबसे ज्यादा वजन का बच्चा पैदा हुआ था और उसका वेट सात किलो तीस ग्राम था। इसके अलावा 2013 में पैदा हुए एक अन्य बच्चे का वेट सात किलो दो ग्राम था।
रूथ ने आठ घंटे से अधिक लेबर पेन झेलने के बाद नॉर्मल डिलीवरी के माध्यम से घर में ही तबीथा को जन्म दिया. दाइयों की एक टीम ने साढ़े आठ घंटे लेबर पेन के दौरान रूथ को काफी प्रोत्साहित किया और इस बीच उनके अन्य बच्चे ऊपर के कमरे में थे. बच्ची को पैदा होने के बाद पास के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया।
रूथ का कहना है कि उसके दो बच्चे का जन्म भी साढ़े चार किलो का था लेकिन तबीथा जितनी बड़ी बच्ची अभी तक नहीं देखी है। उनका यह भी कहना है कि अब वह पूरी तरह से रिकवर हो चुकी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार