• होम
  • दुनिया
  • इजराइल ने फिर से क्यों शुरू किए गाजा पर हमले.. सर्वे में लोगों ने बताई बड़ी वजह

इजराइल ने फिर से क्यों शुरू किए गाजा पर हमले.. सर्वे में लोगों ने बताई बड़ी वजह

19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच हुए सीजफायर के बाद 17-18 मार्च को इजराइल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इजराइली सेना ने हमलों को लेकर कहा कि उन्होंने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया है जो अटैक की प्लानिंग में जुटे थे।

Gaza
  • March 20, 2025 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

नई दिल्ली। इजराइली डिफेंस फोर्स गाजा में जमकर बमबारी कर रही है। इजराइल की वायुसेना ने गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की है। इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच हुए सीजफायर के बाद 17-18 मार्च को इजराइल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इजराइली सेना ने हमलों को लेकर कहा कि उन्होंने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया है जो अटैक की प्लानिंग में जुटे थे।

इस बीच iTV नेटवर्क ने इजराइल-गाजा मामले को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

इजरायल ने गाजा पर फिर से हमले क्यों शुरू कर दिए?

बंधकों की रिहाई से हमास का इनकार- 51%
इजरायलियों को नुकसान की धमकी- 19%
मध्यस्थता प्रस्ताव से इंकार- 26%
कह नहीं सकते- 4%

इजरायल का ये एक्शन अपने नागरिकों की जल्द रिहाई का दबाव बनाने के लिए है?

हां- 73%
नहीं- 26%
कह नहीं सकते- 1%

युद्ध विराम खत्म होने का सबसे ज्यादा नुकसान किसे होगा?

इज़राइल- 12%
फलीस्तीन- 26%
दोनों तरफ की जनता- 59%
की नहीं सकते- 3%

क्या इजराइल की अंदरूनी राजनीति में भी इस संघर्ष विराम का लगातार विरोध हो रहा था?

हां- 74%
नहीं- 19%
कह नहीं सकते- 7%

यह भी पढ़ें-

ईरान ने बनाया इजराइल जैसा ड्रोन, यूविजन हीरो की है हूबहू कॉपी, जानें काबिलियत