19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच हुए सीजफायर के बाद 17-18 मार्च को इजराइल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इजराइली सेना ने हमलों को लेकर कहा कि उन्होंने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया है जो अटैक की प्लानिंग में जुटे थे।
नई दिल्ली। इजराइली डिफेंस फोर्स गाजा में जमकर बमबारी कर रही है। इजराइल की वायुसेना ने गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की है। इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच हुए सीजफायर के बाद 17-18 मार्च को इजराइल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इजराइली सेना ने हमलों को लेकर कहा कि उन्होंने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया है जो अटैक की प्लानिंग में जुटे थे।
इस बीच iTV नेटवर्क ने इजराइल-गाजा मामले को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
बंधकों की रिहाई से हमास का इनकार- 51%
इजरायलियों को नुकसान की धमकी- 19%
मध्यस्थता प्रस्ताव से इंकार- 26%
कह नहीं सकते- 4%
हां- 73%
नहीं- 26%
कह नहीं सकते- 1%
इज़राइल- 12%
फलीस्तीन- 26%
दोनों तरफ की जनता- 59%
की नहीं सकते- 3%
हां- 74%
नहीं- 19%
कह नहीं सकते- 7%
ईरान ने बनाया इजराइल जैसा ड्रोन, यूविजन हीरो की है हूबहू कॉपी, जानें काबिलियत