September 8, 2024
  • होम
  • सोशल मीडिया पर यूजर क्यों लगा रहे हैं All Eyes on Rafah की स्टोरी, जानें कब शुरू हुआ ये कैंपेन

सोशल मीडिया पर यूजर क्यों लगा रहे हैं All Eyes on Rafah की स्टोरी, जानें कब शुरू हुआ ये कैंपेन

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 29, 2024, 1:54 pm IST

All Eyes on Rafah: गज़ा में इजराइली सेना के हमले के बाद से ही आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर लोग ‘All Eyes on Rafah’ लिखकर अपनी स्टोरी पर लगा रहे हैं। साथ ही फोटो के कैप्शन में इसी हैशटैग का यूज कर रहे हैं। राफा में शरणार्थी कैम्प पर हुए हमले के बाद भारत क् साथ-साथ विश्वभर में प्रसिद्ध लोग इससे जुड़ी स्टोरी लगा रहे हैं। बॉलीवुड, हॉलीवुड और खेल जगत से लेकर कई बड़े चेहरों ने इस स्टोरी को साझा किया है।

इस कैंपेन का मतलब क्या है?

इस स्लोगन का आशय विश्वभर के लोगों से ये अपील करना है कि वे फिलिस्तीन में हो रही घटनाओं से अपना पल्ला न झाड़े। इस स्लोगन का प्रयोग पिछले कई दिनों से फिलिस्तीन को समर्थन देने वाले प्रदर्शनों में देखने को मिल रहा है। लेकिन राफा में हाल में इजराइल द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से 40 फिलिस्तीनियों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के बाद ‘All eyes on Rafah’ स्लोगन सोशल मीडिया पर काफी फैल रहा है। इस स्लोगन का सबसे पहला यूज फरवरी में विश्व स्वास्थय संगठन के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न द्वारा किया गया था। उन्होंने इंटरनेशनल समुदाय से कहा था कि गज़ा में जो कुछ हो रहा है उस पर अपनी नजर रखी जाए।

बॉलीवुड सितारों ने किया समर्थन

राफा में शरणार्थी कैंपों पर अटैक के बाद सामने आने वाली दर्दनाक तस्वीरों ने पूरी दुनिया को झंझोड़ कर रख दिया था। इस हमले के बाद आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रूथ प्रभु, त्रिपती डिमरी, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड चेहरों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल स्लोगन को साझा करके फिलिस्तीनियों के साथ अपने समर्थन को दिखाया।

यह भी पढ़े-

कारगिल युद्ध के 25 साल बाद नवाज शरीफ ने मानी अपनी गलती, कहा – भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने…

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन