नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क हैं. उनकी संपत्ति 241 अरब डॉलर है. माना जा रहा है कि अरबपति एलन मस्क भी दुनिया के पहले खरबपति बनेंगे। वह साल 2027 तक यह मुकाम हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इस बार दुनिया का पहला खरबपति भी भारत से हो सकता है. माना जा रहा है कि गौतम अडानी भी 2028 तक खरबपति बन जाएंगे. मुकेश अंबानी को इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने में कुछ और समय लगेगा. वह 2033 में खरबपति बन सकते हैं। ऐसे में अगर गौतम अडानी अपने कारोबार को थोड़ा और तेजी से बढ़ाते हैं तो वह एलन मस्क से पहले खरबपति बन सकते हैं और भारत को यह दर्जा दिला सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क और गौतम अडानी के बीच पहले खरबपति बनने की जंग तेजी से चल रही है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी हैं. गौतम अडानी 99.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं. लेकिन, गौतम अडानी की संपत्ति मुकेश अंबानी से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया का पहला खरबपति बनने के लिए एलन मस्क को अपनी संपत्ति सालाना 110 % की दर से बढ़ानी होगी. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए गौतम अडानी को सालाना 123 फीसदी की दर से अपनी संपत्ति बढ़ानी होगी. मुकेश अंबानी को खरबपति बनने के लिए 2033 तक इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली खरबपति कंपनी बन सकती है. इस मुकाम को हासिल करने में 2035 तक का समय लगेगा।
Also read…
गृह मंत्री रहते हुए कश्मीर जाने में…सुशील शिंदे के बयान से राजनीति में मचा भूचाल
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…