जानिए कौन था इजरायल को खून की आंसू रुलाने वाला हमास चीफ इस्माइल हानिया

नई दिल्ली। इजरायल ने अपना बदला लेते हुए हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि तेहरान में उसके घर को बम से उड़ा दिया गया है। इसमें हानिया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई है। हमास ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। आइये जानते हैं कि 7 अक्टूबर को इजरायल के 1200 लोगों को मारने के पीछे का मास्टरमाइंड इस्माइल हानिया कौन था?

कौन था इस्माइल हानिया

इस्माइल हानिया 2017 में हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर बना था। उसने 1987 में ही हमास जॉइन किया था। हानिया का कद इतना बड़ा था कि हमास में उसे चुनौती देने वाला कोई नहीं था। उसने 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दिया था और कतर में रह रहा था। यूरोप एंड मिडल ईस्ट न्यूज वेबसाइट के मुताबिक हानिया ने दो शादी कर रखी थी। पहली शादी उसने अपने अंकल की बेटी से की और दूसरी अपने दोस्त की बीबी से की थी। पहली शादी से हानिया के 13 बच्चे हैं। इनमें से उसके तीन बेटों की इजरायल हमले में मौत हो चुकी है।

दोस्त की बीबी से की थी दूसरी शादी

इस्माइल हानिया की पहली पत्नी का नाम अमाल है। उसने 2009 में 47 की उम्र में अपनी दोस्त की बीबी से दूसरी शादी की थी। उसकी दूसरी बीबी का नाम सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि उसकी दूसरी बीबी के पति को इजरायल ने मार गिराया था। इसके बाद इसने उससे शादी कर ली थी।

इजरायल ने लिया अपना सबसे बड़ा बदला, हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया

Tags

Hamas Chief Ismail HaniyaWho was Ismail Haniya?इजरायलहमासहमास चीफ इस्माइल हानिया
विज्ञापन