भारत में बने 4 कफ-सिरप को WHO ने बताया जानलेवा, गांबिया में 66 बच्चो की मौत का बताया जिम्मेदार

कफ-सिरप:

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बने सर्दी-खांसी के 4 कफ-सिरप को लेकर चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने इन कफ-सिरप को गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताया है। इस चेतावनी के बाद केंद्र सरकार ने हरियाणा स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी के चार कफ-सिरप की जांच शुरू कर दी है।

केंद्र सरकार ने शुरू की जांच

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कफ-सिरप का निमार्ण हरियाणा के सोनीपत में स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड द्वारा किया गया है। फिलहाल कंपनी ने अभी तक आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है।

दवा से जानलेवा बीमारियां?

जानकारी के मुताबिक इन कफ-सिरप को कंपनी ने सिर्फ गांबिया में ही निर्यात किया था। दवा को लेकर कहा जा रहा है कि इसके जहरीले प्रभाव सामने आ रहे हैं। जिसमें पेट दर्द, उल्टी आना, डायरियास मूत्र में रूकावट, सिर दर्द और किडनी पर असर शामिल है। डब्ल्यूएचओं का कहना है कि संबंधित देश की अथॉरिटी द्वारा पूरी जांच के बाद इन दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

66 child died in gambia66 children die in gambia66 children have died due to indian cough syrup?66 children in The Gambiachildrenchildren deathcough syrup in gambiacough syrup in india bestcough syrups banned in gambiacough syrups in indiagambiagambia children deathsgambia deathsindian cough syrup gambiatop cough syrup in indiawho alert against 4 indian medicines 66 children in the gambiawho indian cough syrup gambiawho on gambia children
विज्ञापन