नई दिल्ली: भारत के गोवा में हुए SCO समिट में कई देशों के विदेश मंत्री शामिल होने पहुंचे थे जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. पूरे 12 साल बाद पाकिस्तान का कोई बड़ा मंत्री भारत दौरे पर आया था ऐसे में ये खुद में ही बड़ी बात थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से जारी […]
नई दिल्ली: भारत के गोवा में हुए SCO समिट में कई देशों के विदेश मंत्री शामिल होने पहुंचे थे जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. पूरे 12 साल बाद पाकिस्तान का कोई बड़ा मंत्री भारत दौरे पर आया था ऐसे में ये खुद में ही बड़ी बात थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से जारी सीमा विवाद के कारण दोनों देशों के बीच तल्खी साफ़ दिखाई दी. जहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस दौरान कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. अब बिलावल के बयान पर पकिस्तान की सफाई सामने आई है जहां पड़ोसी मुल्क का कहना है कि भारतीय मीडिया ने बिलावल के बयान को गैर-जिम्मेदाराना तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया है.
गोवा में 4-5 मई को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में कश्मीर में जी-20 की बैठक आयोजित करने को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के इस कदम की निंदा करता है. उनके शब्दों में ‘हम इसकी निंदा करते हैं और वक्त आने पर हम इसका ऐसा जवाब देंगे जो याद रखा जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘विवादित क्षेत्र में जी-20 की बैठक आयोजित करना भारत की संकीर्णता को दर्शाता है और यह दुनिया को भारत का घमंड दिखाता है कि उसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों की बिल्कुल परवाह नहीं करता.’
इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आगे दावा किया कि सभी सदस्य देश कश्मीर में आयोजित होने वाली जी-20 की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे क्योंकि ये देश अपनी नैतिकता से समझौता नहीं करना चाहेंगे.
अब पाकिस्तान की ओर से इस बयां को लेकर सफाई दी गई है. जहां पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून और UNSC के प्रस्तावों के अनुसार विदेश मंत्री ने बातचीत कर संघर्ष समाधान का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया लेकिन उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. आगे विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इसके जरिए उनके महत्वपूर्ण संदेश से ध्यान हटाने की कोशिश की गई है.
शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं