Ivana Knoll Model: वैसे तो क़तर में चल रहा FIFA World Cup 2022 तमाम विवादों में घिरा हुआ है. लेकिन हाल ही में अब एक और मामला निकल कर सामने आया है जिसमें क्रोएशिया की एक मॉडल के कपड़ों से तहलका मच उठा. अब आरोप है कि इस मॉडल ने यहाँ के कानून तोड़ डाले […]
Ivana Knoll Model: वैसे तो क़तर में चल रहा FIFA World Cup 2022 तमाम विवादों में घिरा हुआ है. लेकिन हाल ही में अब एक और मामला निकल कर सामने आया है जिसमें क्रोएशिया की एक मॉडल के कपड़ों से तहलका मच उठा. अब आरोप है कि इस मॉडल ने यहाँ के कानून तोड़ डाले हैं जिसके बाद से इस पर अश्लीलता फैलाने का इल्ज़ाम लगा है.
आपको बता दें, मुस्लिम बहुल देश होने के चलते क़तर में तमाम तरह की सख्त पाबंदियां देखने को मिलती है. बीयर, शराब, ड्रिंक्स से लेकर महिलाओं के कपड़ों को लेकर भी तमाम तरह के निर्देश जारी किए गए हैं. यह मॉडल मिस क्रोएशिया है जिसके नाम इवाना नोल है. इवाना नोल पर क़तर के अश्लीलता से जुड़े कानून तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. आइये आपको इस मामले की तसदीक़ देते हैं और बताते हैं कि यह मॉडल इवाना नोल कौन है .
मिस क्रोएशिया पर यह आरोप तब लगाया गया जब वो स्टेडियम में मैच देखने शरीक हुई थी. बताया गया है कि वह काफी छोटे कपड़ों में मैच देखने पहुँची थी. मिस क्रोएशिया रह चुकी इस मॉडल पर आपत्तिजनक ड्रेस पहन कर मैच में शिरकत करने का इल्ज़ाम है.
कहा जा रहा है की इस मॉडल के खिलाफ सख्त कदम भी उठाये जा सकते हैं. आइये आपको तस्वीरों के जरिये दिखाते हैं कि इवाना ने किस तरह का लिबाज़ पहना था जिसके बाद से यह पूरा बवाल खड़ा हुआ है.
मॉडल इवाना एक फुटबॉल फैन हैं और साल भी वह अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए क़तर पहुँची है. यहाँ पर भी मॉडल हॉट अदाओं और फैशनेबल कपड़ों की वजह से सुर्ख़ियों में आ गई. मॉडल ने लाल रंग की शार्ट ड्रेस पहनी थी जिसमें उनका क्लीवेज शो हो रहा था. क़तर जैसे मुल्क में चुस्त कपड़े पहनने की मनाही है लेकिन यह मॉडल अपने टाइट कपड़ों में वीडियो बनाने के चलते निशाने पर आ गई है.
खबर है कि यह मॉडल लगातार दो मैच में शरीक हुई थी और दोनों ही मैचों के दरमियान वह आपत्तिजनक लिबाज़ में पहुँची थी. यह नियमों के खिलाफ है और इसके चलते वह सजा की हक़दार भी हो सकती है. यह मामला क़तर सरकार तक पहुँच गया है.
आपको इत्तिला दे दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही क़तर सरकार ने इश्तियाक़ जाहिर करते हुए कहा था कि मर्दों के साथ-साथ औरतों से भी गुज़ारिश है कि वे सार्वजनिक तौर पर भड़काऊ कपड़े पहनने से तौबा करें और हमारे तौर-तरीकों के लिए प्यार जाहिर करें।