Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कौन है स्विगी बैग वाली महिला, इनकी संघर्ष की कहानी जानकर हो जाएंगी आंखें नम

कौन है स्विगी बैग वाली महिला, इनकी संघर्ष की कहानी जानकर हो जाएंगी आंखें नम

नई दिल: राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नकाब पहनी महिला का स्विगी का बैग लिए फोटो खूब वायरल हो रहा है. ये महिला हर दिन 25 से 30 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करती हैं। कंधे पर स्विगी का बैग लिए हर दिन 25 से 30 किलोमीटर का सफर पैदल […]

Advertisement
Swiggy Women
  • January 19, 2023 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल: राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नकाब पहनी महिला का स्विगी का बैग लिए फोटो खूब वायरल हो रहा है. ये महिला हर दिन 25 से 30 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करती हैं।

कंधे पर स्विगी का बैग लिए हर दिन 25 से 30 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने वाली रिजवाना कहती है कि घर चलाने के लिए वह सुबह और शाम लोगों के घरों में बर्तन मांजने का काम करती हैं और उन्हें 1500 रुपये मिल जाते हैं. इसके बाद दोपहर में वह अपने बैग में डिस्पोजेबल ग्लास और कप लेकर बाजार में बेचती है और उन्हें प्रत्येक पैकेट पर 2-3 रुपए तक की बचत होती है. रिजवाना कहती है कि हर महीने 5 से 6 हजार रुपए कमाई कर लेती हैं।

पति को भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा

कंधे पर स्विगी का बैग लिए सफर तय करने वाली महिला रिजवाना लखनऊ चौक में जगत नारायण रोड पर बसी जनता नगरी कॉलोनी में रहती हैं. रिजवाना बहुत गरीब परिवार से हैं और वे लगातार आर्थिक तंगी को झेलते हुए अपने बच्चों के साथ जीवन का सफर तय कर रही हैं. रिजवाना कहती हैं कि 23 साल पहले मेरी शादी हुई थी और मेरे पति रिक्शा चलाते थे, लेकिन एक दिन रिक्शा किसी ने चोरी कर लिया और गरीबी का आलम इस कदर था कि मेरे पति को भीख मागने पर मजबूर होना पड़ा. इस दौरान पति का आना जाना बहुत कम हो गया और पिछले 3 साल से वे घर नहीं आए।

 

रिजवाना ने क्यों लिया स्विगी का बैग ?

वायरल तस्वीर में रिजवाना Swiggy फूड डिलीवरी का बैग अपने कंधों पर ली हुई हैं. इस फोटो को देखने के बाद लोगों को यह लगता है कि महिला Swiggy के लिए काम करती हैं, लेकिन रिजवाना ने इस बात को खारिज करते हुए बताया कि डिस्पोजेबल ग्लास और कप रखने के लिए मुझे मजबूत बैग की आवश्यकता थी, एक आदमी डालीगंज पुल पर यह बैग 50 रुपए में बेच रहा था, मजबूती को देखते हुए मैंने इस बैग को खरीद लिया और तब से इसी बैग में अपना सामान रखकर बेचने जाती हूं. Swiggy के लिए मैं काम नहीं करती हूं।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement