Advertisement

19 साल का वो बिहारी जो बना PM Rishi Sunak का सारथी! जानिए कौन हैं Prajwal Pandey

नई दिल्ली : इस समय भारत से लेकर यदि पूरे विश्व में किसी नाम की धूम मची हुई है तो वो और कोई नहीं बल्कि ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की है. ऋषि सुनक के नाम के साथ बिहार का छोटा क़स्बा जीरादेई भी काफी सुर्खियों में आ गया है जहां से भारत के […]

Advertisement
19 साल का वो बिहारी जो बना PM Rishi Sunak का सारथी! जानिए कौन हैं Prajwal Pandey
  • October 29, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय भारत से लेकर यदि पूरे विश्व में किसी नाम की धूम मची हुई है तो वो और कोई नहीं बल्कि ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की है. ऋषि सुनक के नाम के साथ बिहार का छोटा क़स्बा जीरादेई भी काफी सुर्खियों में आ गया है जहां से भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद आए थे. लेकिन इस बार चर्चा पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की नहीं है बल्कि नवनिर्वाचित ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले शख्स की वजह से है. जी हां! ये और कोई नहीं बल्कि सीवान के लाल प्रज्ज्वल पांडे हैं जो सुनक के कोर कैम्पेन कमेटी के स्टार प्रचारक रहे.

छोटे से गांव से ब्रिटेन तक

भारतीय मूल के सुनक को प्रधानमंत्री बनाने में प्रज्ज्वल का भी बड़ा हाथ रहा. उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर अन्य कई प्लेटफॉर्म पर ऋषि के लिए प्रचार-प्रसार किया. उनके गांव वालों का ये मानना है कि उनमे भी ऋषि सुनक की तरह प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है. प्रज्ज्वल की बात करें तो उनका गांव जामपुर के सिवान में है. दरअसल पांच दिन पहले ही उनके पिता राजेश कुमार पांडे जीरादेई घूमने आए थे. इसके बाद वह फिर ब्रिटेन लौट गए. बात करें प्रज्ज्वल की तो वह साल 2019 में यहां आए थे.

कौन हैं प्रज्ज्वल ?

प्रज्ज्वल की बात करें तो उन्होंने पहले भी सुनक के लिए चुनाव करने में अथक परिश्रम किया था लेकिन पहले वह पीएम नहीं बन पाए. पूर्व पीएम लीज ट्रेस के इस्तीफे के बाद जब सुनक को प्रधानमंत्री की गद्दी मिली तो प्रज्ज्वल ने चैन की सांस भरी. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का ज़िक्र भी किया था कि वह पहले सुनक की हार से निराश थे. प्रज्ज्वल बचपन से ही मेधावी रहे और उन्होंने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित किंग एडवर्ड सिक्स ग्रैमर स्कूल चेम्सफोर्ड से पढ़ाई की. साल 2021 में हार्वर्ड इंटरनेशनल इकोनॉमिक प्रतियोगिता में वह विजयी रहे. साल 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के लिए उन्हें रिकॉर्ड वोट भी मिले थे. इतना ही नहीं 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने ब्रिटेन की राजनीति में कदम रख लिया था.

50 साल पहले उनका परिवार झारखंड के सिंदरी चला गया था. प्रज्ज्वल के पिता राजेश पांडे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और माता मनीषा पांडेय शिक्षिका हैं. उनका बाकी का परिवार झारखंड में ही रहता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement