नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कैपिटल हिल हिंसा के दोषियों को माफ़ करने के साथ-साथ पेरिस जलवायु समझौते और डब्ल्यूएचओ से हटने और दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने जैसे आदेश शामिल हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने पिछले जो बाइडेन प्रशासन के 78 फैसलों को पलट दिया है। अब सवाल यह है कि ट्रंप के फिर राष्ट्रपति बनने से सबसे ज्यादा परेशानी किसे है? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1- राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का सबसे अच्छा फैसला क्या है?
वॉर रोकने की कसम 29.00 %
ड्रग्स तस्कर होंगे आतंकी 13.00 %
अवैध घुसपैठ रोकना 50.00 %
कह नहीं सकते 08.00 %
2- राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का सबसे बड़ा एजेंडा क्या है?
ग्रीनलैंड कब्जाना 10.00 %
पनामा नहर पर कंट्रोल 13.00 %
कनाडा को US का राज्य बनाना 15.00 %
रूस-यूक्रेन युद्ध रोकना 55.00 %
कह नहीं सकते 07.00 %
3- ट्रंप के फिर राष्ट्रपति बनने से सबसे ज्यादा परेशानी किसे है?
रूस 32.00 %
ईरान 15.00 %
चीन 36.00 %
कनाडा 07.00 %
कह नहीं सकते 10.00 %
4- अमेरिका ने कनाडा, मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया, क्या ट्रंप के कार्यकाल में ट्रेड वॉर शुरु होगा?
हां 60.00 %
नहीं 28.00 %
कह नहीं सकते 12.00 %
5- क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों का मोदी-ट्रंप मिलकर हिसाब करेंगे?
हां 74.00 %
नहीं 25.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
6- अमेरिका में फिर ट्रंप ‘राज’ से भारत को सबसे बड़ा फायदा क्या?
चीन की बढ़ेगी टेंशन 10.00 %
भारत-US में बढ़ेगा निवेश 44.00 %
डिफेंस के क्षेत्र में मदद मिलेगी 41.00 %
कह नहीं सकते 05.00 %
यह भी पढ़ें :-
गाजा युद्ध विराम के बाद बढ़ी मुश्किलें, जमीन के लिए नेतन्याहू से लगाई गुहार, सर्वे में लोगों कहा…