Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इज़राइल और ईरान में कौन अधिक शक्तिशाली है? जानिए किसके पास कौन से हथियार

इज़राइल और ईरान में कौन अधिक शक्तिशाली है? जानिए किसके पास कौन से हथियार

नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच विवाद थम नहीं रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागी हैं, जबकि ईरानी सेना दावा कर रही है कि उसने इजराइल की सभी मिसाइलों को मार गिराया है. दोनों देशों के बीच के हालात को देखते हुए […]

Advertisement
  • October 2, 2024 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच विवाद थम नहीं रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागी हैं, जबकि ईरानी सेना दावा कर रही है कि उसने इजराइल की सभी मिसाइलों को मार गिराया है. दोनों देशों के बीच के हालात को देखते हुए मध्य पूर्व में पूर्ण पैमाने पर युद्ध की आशंका जताई जा रही है.

इजराइल के पास हैं ये हथियार

इजराइल के पास खतरनाक हथियारों की कोई कमी नहीं है. इजरायल के पास सबसे घातक हथियार Air Defence सिस्टम आयरन डोम है. यह हथियारों को जमीन पर पहुंचने से पहले ही नष्ट कर देता है. इन सबके अलावा इजराइल के पास दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी मोसाद भी है, जो दुनिया भर में अपने नेटवर्क के लिए जानी जाती है.

1. एक दर्जन परमाणु हथियार, 241 लड़ाकू जेट

2. 48 लड़ाकू हेलीकॉप्टर, और 2,200 टैंक हैं.

3. इजरायल के पास 1200 तोपखाने

4. क्म से कम 7 युद्धपोत और कम से कम 6 पनडुब्बियां हैं.

इजराइल कितना शक्तिशाली है?

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, इजरायली सेना दुनिया की 20 सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। इसके अलावा इजरायली सेना में 1,69,500 सक्रिय सैनिक हैं, जबकि 4,65,000 सैनिक रिजर्व यूनिट में हैं. इजराइल के कुल सैनिकों की बात करें तो देश में 634,500 सैनिक है.

ईरान के पास हैं ये हथियार

ईरान की सबसे बड़ी ताकत उसकी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय के मुताबिक पूरे मध्य पूर्व में ईरान ऐसा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. इसके अलावा ईरान के पास हाइपरसोनिक मिसाइलें, ड्रोन, परमाणु हथियार और 273 लड़ाकू विमान और हमलावर विमान भी हैं.

ईरान के पास है इतनी ताकत?

1.  Middle East में ईरान के पास सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है.

2. उनकी सेना में 5,80,000 सैनिक हैं.

3. और उनके पास 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा है. दोनों को मिला लें तो यह संख्या 7,80,000 है. ऐसे में ईरान के पास इजराइल से ज्यादा सैनिक हैं.

 

Also read…

ईरानी हमले के बाद गुस्से में लाल वाइडेन पहुंचे वॉर रूम, मिसाइल्स को मार गिराने का दिया आदेश!

Advertisement