नई दिल्ली। जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो इस बार राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडेन ने अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया क्योंकि उन्होंने पहले स्पष्ट तौर पर कहा था कि भगवान के कहने पर भी पीछे नहीं हटेंगे। दावेदारी से पीछे हटते ही उन्होंने भारतीय मूल […]
नई दिल्ली। जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो इस बार राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडेन ने अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया क्योंकि उन्होंने पहले स्पष्ट तौर पर कहा था कि भगवान के कहने पर भी पीछे नहीं हटेंगे। दावेदारी से पीछे हटते ही उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना वारिस बताया। 59 वर्षीय कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से ट्रंप का मुकाबला करने के लिए एक बेहतर उम्मीदवार हैं। आइये जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस कौन ज्यादा ताकतवर है?
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में रहने वाले सबसे अमीर व्यक्ति थे। फोर्ब्स के मुताबिक मार्च 2024 के मध्य तक ट्रंप की कुल संपत्ति 2.6 बिलियन डॉलर के करीब है। रियल एस्टेट डेवलपर ट्रंप दुनिया के अमीर लोगों की सूची में 1,290वें नंबर पर हैं। ट्रंप के पास बेशुमार संपत्ति है। न्यूयॉर्क में आवासीय इमारतों से लेकर दुनिया भर के गोल्फ कोर्स और होटल इसमें शामिल है। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस की नेटवर्थ 66 करोड़ है। बतौर अमेरिकी उपराष्ट्रपति उन्हें 235,100 डॉलर सैलरी मिलती है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन को रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा था। डिबेट के दौरान बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के सामने काफी कमजोर नजर आ रहे थे। बहस के दौरान पूरे समय ट्रंप, बाइडेन पर हावी दिखे। इस डिबेट के बाद ही बाइडेन पर पीछे हटने का दबाव बढ़ना शुरू हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी खराब सेहत के चलते 81 साल के बाइडेन ने फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
भारत की बेटी बनेगी सुपर पॉवर अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति, कौन हैं कमला हैरिस?