• होम
  • दुनिया
  • कौन हैं जेफरी गोल्डबर्ग जिसके नाम से सुपर पॉवर अमेरिका में मचा है हड़कंप? NSA की एक गलती ने ट्रंप की भद्द पिटवा दी

कौन हैं जेफरी गोल्डबर्ग जिसके नाम से सुपर पॉवर अमेरिका में मचा है हड़कंप? NSA की एक गलती ने ट्रंप की भद्द पिटवा दी

America War Plan Leak: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोर टीम से भारी चूक की खबर सामने आई है। दरअसल ट्रंप कैबिनेट के बड़े अधिकारियों ने हूती विद्रोहियों पर हमले के लिए सीक्रेट मीटिंग की थी, जो लीक हो गया है।

Jeffrey Goldberg
inkhbar News
  • March 25, 2025 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

America War Plan Leak: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोर टीम से भारी चूक की खबर सामने आई है। दरअसल ट्रंप कैबिनेट के बड़े अधिकारियों ने हूती विद्रोहियों पर हमले के लिए सीक्रेट मीटिंग की थी, जो लीक हो गया है। यह घटना एक्सीडेंटल था लेकिन इसे अमेरिका की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी चूक कहा जा रहा। हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमलों के लिए बनाये गए एक चैट ग्रुप में गलती से ‘द अटलांटिक’ के एडिटर-इन-चीफ जेफरी गोल्डबर्ग को शामिल कर लिया गया। अब गोल्डबर्ग ने सारा भांडा फोड़ दिया है।

हूती प्लान लीक

गोल्डबर्ग ने ‘द अटलांटिक’ पत्रिका के लिए लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी लीडर्स ने यमन में होने वाले सैन्य हमलों को लेकर बनाए गए एक ग्रुप चैट में मुझे भी शामिल कर लिया था। सोमवार को अटलांटिक में प्रकाशित ‘The Trump Administration Accidentally Texted Me Its War Plans’ स्टोरी में उन्होंने लिखा कि मुझे 2 घंटे पहले ही हमले के बारे में पता चल गया था। जब बम गिरने लगे तो मुझे लगा यह सच है।

क्या बोले गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग ने कहा कि अगर उनमें मौजूद जानकारी को अमेरिका के किसी विरोधी ने पढ़ लिया होता तो संभवतः इसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना और खुफिया कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। खासकर मध्य पूर्व में, जो सेंट्रल कमांड के जिम्मेदारी के क्षेत्र में है। इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सेना ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक आक्रामक अभियान शुरू किया था, जो एक आतंकवादी संगठन है। आपको बता दें कि हूतियों ने एक साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार को अवरुद्ध कर रखा है।

कौन हैं जेफरी गोल्डबर्ग?

बता दें कि ‘द अटलांटिक’ में काम करने वाले जेफ़री गोल्डबर्ग एक जाने-माने पत्रकार हैं। उन्होंने ‘द न्यू यॉर्कर’ के लिए वाशिंगटन में संवाददाता के रूप में काम किया। इसके अलावा ‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ पत्रिका के लिए 15 कवर स्टोरीज़ प्रकाशित कर चुके हैं। मीडिया में उनका करियर ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के लिए एक पुलिस रिपोर्टर के रूप में शुरू हुआ। गोल्डबर्ग की ‘प्रिज़नर्स: ए स्टोरी ऑफ़ फ्रेंडशिप एंड टेरर’ जैसी पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है।
बर्लिन में अमेरिकन अकादमी में फेलो होने के साथ-साथ, वो कई पुरस्कार जीत चुके हैं। इसमें ओवरसीज़ प्रेस क्लब अवार्ड, डैनियल पर्ल अवार्ड और रिपोर्टिंग के लिए नेशनल मैगज़ीन अवार्ड शामिल हैं।

 

अमेरिका का वॉर प्लान हो गया लीक, खीझकर ट्रंप बोले पत्रकार की मैगजीन बंद होने वाली है!