Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कौन हैं भारतवंशी अनीता आनंद… जो बन सकती हैं कनाडा की नई प्रधानमंत्री

कौन हैं भारतवंशी अनीता आनंद… जो बन सकती हैं कनाडा की नई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा दे ही दिया है। इसके साथ ही ट्रूडो ने पार्टी के सारे पद भी छोड़ दिए हैं। बता दें कि ट्रूडो को अपने ही पार्टी के लोग बाहर करना चाहते थे।

Advertisement
Anita Anand
  • January 8, 2025 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

नई दिल्ली। कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अब नए पीएम को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि भारतीय मूल की महिला सांसद अनीता आनंद कनाडा की नई प्रधानमंत्री बन सकती हैं। अनीता के नाम पर सत्ताधारी लिबरल पार्टी में आम सहमति बन सकती है।

कौन हैं अनीता आनंद

बता दें कि अनीता आनंद लिबरल पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। वह साल 2019 से कनाडा की संसद की सदस्य हैं। अनीता, जस्टिन ट्रूडो सरकार में कई बड़े मंत्रालयों को संभाल चुकी हैं, जिसमें नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री और पब्लिक सर्विस शामिल है। बीते कुछ महीनों से वह देश की ट्रांसपोर्ट और इंटरनल ट्रेड मिनिस्टर हैं।

ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

इससे पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा दे ही दिया है। इसके साथ ही ट्रूडो ने पार्टी के सारे पद भी छोड़ दिए हैं। बता दें कि ट्रूडो को अपने ही पार्टी के लोग बाहर करना चाहते थे। कोई उन्हें निकाल दे इससे पहले ही ट्रूडो ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।

ट्रूडो पर था भारी दबाव

मालूम हो कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति के बन जाने के बाद से ट्रूडो पर काफी दबाव आ गया था। वो लगातार ट्रंप के निशाने पर थे। एलन मस्क ने भी ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कह दिया था कि अब जस्टिन ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कनाडाई मीडिया से लेकर आम लोग तक जस्टिस ट्रूडो से खुश नहीं है। उन्हें बेईमान प्रधानमंत्री तक कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश में खाने की तंगी, यूनुस सरकार की शेखी कम होने का नाम नहीं ले रही, सर्वे में लोगों ने लगाई लताड़

Advertisement