नई दिल्ली। इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ एक और बड़ा हमला किया है। शुक्रवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा तो ठीक उसके 5 मिनट बाद उसने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर ताबड़तोड़ बम बरसा दिए। हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह इजरायल के टारगेट पर था हालांकि […]
नई दिल्ली। इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ एक और बड़ा हमला किया है। शुक्रवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा तो ठीक उसके 5 मिनट बाद उसने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर ताबड़तोड़ बम बरसा दिए। हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह इजरायल के टारगेट पर था हालांकि संगठन उसके जीवित होने का दावा कर रहा है। क्या आप जानते हैं कि हसन नसरल्लाह कौन है, जिसको मारने के लिए इजरायल इस तरह पागल हो रखा है कि उसने तबाही मचा रखी है।
31 अगस्त, 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा हसन नसरल्लाह एक गरीब किराना व्यपारी का बेटा है। उसके 8 भाई बहन थे। 1992 में हिजबुल्लाह चीफ बना और तब से इस संगठन का नेतृत्व कर रहा है। नसरल्लाह पिछले दो दशकों में गुप्त स्थान से भाषण देता है और उसे रिकॉर्ड करके प्रचारित किया जाता है। उसे लेबनान का सबसे ताकतवर आदमी कहा जाता है। इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में नसरल्लाह एक है।
नसरल्लाह शादीशुदा हैं। उसकी पत्नी फातिमा यासीन से उसके चार बच्चे हैं। उसका बड़ा बेटा हिजबुल्लाह का ही लड़ाका था, जिसे सितंबर 1997 में इजराइल ने ही मार गिराया था। नसरल्लाह को लेकर लेबनानी न्यूज़ पेपर अल-अखबार का कहना है कि वह अपने आवाजाही को गुप्त रखता है। हालांकि घूमने-फिरने से उसे कोई नहीं रोकता लेकिन उसे कोई देख नहीं पाता है।
मारा गया नसरल्ल्हा? इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर को उड़ाया, बाप बाप करके भागे आतंकी