इस्लामाबाद: पाक के पूर्व PM इमरान खान के फोन कॉल का कथित ऑडियो लीक होने पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। इमरान के इन ऑडियो में अश्लील किस्म की बातचीत सुनी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इमरान के ये ऑडियो साज़िश के तहत जानबूझकर लेक किए गए हैं। माना जा रहा है कि ISI की खुफिया एजेंसी ने ये ऑडियो चोरी-छिपे उसके फोन की रिकॉर्डिंग कर हासिल किए हैं। हालांकि, इमरान खान की पार्टी ने इस तरह की तमाम ऑडियो को फर्जी करार दिया था।
इन ऑडियोज में जिस महिला की आवाज है वह आयला मलिक बताई जा रही है। जो पाकिस्तान के बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती है। वहीं, यह भी खुलासा हुआ कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मलिक को 70 लाख रुपये दिए थे। यही नहीं, आयला मलिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सदस्य हैं और पाकिस्तानी सांसद भी थीं। पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक आयला ने मियांवाली इलाके में इमरान खान के लिए चुनाव के प्रचार में काफी अहम भूमिका निभाई थी.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सरकार फारूक अहमद खान लेघारी की भतीजी आयला के बारे में कहा जाता है कि वह लंबे समय से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेम संबंध में थीं। 2009 में आयला मलिक जब टीवी चैनल प्रेजेंटर थीं, तब इमरान खान भी उनके शो में आए थे।
इमरान खान का यह कथित टेप लीक होने के बाद से पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दोनों को एक साथ दिखाते हुए इनमें से कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। आयला 2002 से 2007 तक पाकिस्तान की संसद सदस्य थीं। बाद में वह पीटीआई से जुड़ गए। साल 2013 में उन्होंने मियांवाली से टिकट हासिल किया था। हालांकि, दस्तावेजों पर विवाद के कारण, वह चुनाव में खड़ी नहीं हो सकीं। हाल के दिनों में, इमरान खान की ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक हुई थी, जिसमें उनके और एक महिला के बीच अश्लील किस्म की बातचीत सुनी जा सकती है। यह आवाज आयला मलिक की बताई जा रही है।
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…