Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से किसे मिला अरबपतियों का सपोर्ट,कौन बना फेवरेट

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से किसे मिला अरबपतियों का सपोर्ट,कौन बना फेवरेट

नई दिल्ली: अमेरिका में आज राष्ट्रपति का चुनाव है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. बता दें पूरी दुनिया की नजर इस चुनाव पर है. वहीं इस चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के और कमला हैरिस के बीच वित्तीय समर्थन जुटाने की होड़ तेज़ हो गई थी. दोनों […]

Advertisement
Donald trumph
  • November 5, 2024 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका में आज राष्ट्रपति का चुनाव है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. बता दें पूरी दुनिया की नजर इस चुनाव पर है. वहीं इस चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के और कमला हैरिस के बीच वित्तीय समर्थन जुटाने की होड़ तेज़ हो गई थी. दोनों ही उम्मीदवार को बड़े अरबपतियों और मशहूर हस्तियों से भारी मात्रा में दान मिल रहा था. इनका संबंध फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, मीडिया, और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से है.

कमला हैरिस को किसने किया सपोर्ट

कमला हैरिस को 79 अरबपतियों से समर्थन मिला है. जिसमें कई नामी हस्तियां और बिजनेसमैन शामिल हैं. माइकल ब्लूमबर्ग, न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर और ब्लूमबर्ग एलपी के फाउंडर, कमला हैरिस के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं. इसके साथ ही रीड हॉफमैन लिंक्डइन के को-फाउंडर और शेरिल सैंडबर्ग फेसबुक की पूर्व सीओओ भी हैरिस के समर्थन में खड़े हैं. हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग और मीडिया मुगल हैम सबन ने भी अहम योगदान दिया है.

बिजनेस जगत और टेक्नोलॉजी से डस्टिन मोस्कोविट्ज़ फेसबुक के को-फाउंडर जैसे नामों ने कमला हैरिस को सपोर्ट किया है. इसके अलावा ब्लैकस्टोन के डेविड ब्लिट्जर और जोनाथन ग्रे, नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स और रिपल के क्रिस लार्सन ने भी समर्थन दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप को किसने किया सपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप को 50 अरबपतियों से सपोर्ट मिला है. इनमें से कई रियल एस्टेट, फाइनेंस, और एनर्जी सेक्टर से जुड़े बिजनेसमैन हैं. बता ट्रंप के समर्थन में टेस्ला एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क सबसे आगे है. मस्क ने अमेरिकी चुनाव में अनोखा दांव लगाया है. उन्होंने ट्रंप के पक्ष में वोटर्स को लुभाने के लिए एक स्कीम की घोषणा की है. जिसमें वो वोटर्स को इनाम देंगे. मस्क की संस्था PAC ने ऐलान की है कि ट्रंप के समर्थन में साइन करने वालों को 47 डॉलर से लेकर आठ करोड़ रुपये तक की इनामी राशि मिल सकती है.

ये भी पढ़े:अमेरिका में अर्ली वोटिंग सिस्टम क्या है, जानें यहां

Advertisement