Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका : 21 वर्ष से कम के बच्चों का ‘व्हिप्ड क्रीम’ खरीदना Ban! सरकार ने क्यों लिया फैसला?

अमेरिका : 21 वर्ष से कम के बच्चों का ‘व्हिप्ड क्रीम’ खरीदना Ban! सरकार ने क्यों लिया फैसला?

नई दिल्ली : अमेरिका के न्यूयॉर्क में पिछले साल लाया गया कानून आपको भी चौंका देगा इस कानून के तहत 21 साल से कम उम्र के किशोरों को व्हिप्ड क्रीम यानी फेंटी हुई क्रीम का कैन बेचना प्रतिबंधित है. इस कानून को नवंबर 2021 में प्रभावित किया गया लेकिन खुदरा ग्रोसरी स्टोर्स ने हाल ही […]

Advertisement
अमेरिका : 21 वर्ष से कम के बच्चों का ‘व्हिप्ड क्रीम’ खरीदना Ban! सरकार ने क्यों लिया फैसला?
  • August 30, 2022 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अमेरिका के न्यूयॉर्क में पिछले साल लाया गया कानून आपको भी चौंका देगा इस कानून के तहत 21 साल से कम उम्र के किशोरों को व्हिप्ड क्रीम यानी फेंटी हुई क्रीम का कैन बेचना प्रतिबंधित है. इस कानून को नवंबर 2021 में प्रभावित किया गया लेकिन खुदरा ग्रोसरी स्टोर्स ने हाल ही में इस कानून को लागू किया है. ऐसा करने से सरकार का उद्देश्य किशोरों को इस क्रीम से बचाना है. दरअसल व्हिप्ड क्रीम में नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrus Oxide) होती है, कहा जाता है कि यह अधिक मात्रा में लेने से नशा होता है.

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में आपने कोलकाता में फ्लेवर्ड कंडोम के नशे से संबंधित खबर पढ़ी होगी जहां युवक फ्लेवर्ड कंडोम से नशा कर रहे थे जिससे मार्केट में इसकी कमी होने लगी थी. अब अमेरिका में व्हिप्ड क्रीम को लेकर भी ऐसा ही हाल है. हाल ही में वहाँ न्यू यॉर्क सिटी में 21 वर्ष से कम के किशोरों को व्हिप्ड क्रीम बेचना बैन कर दिया गया है.

इसलिए हुआ बैन

इस कानून का समर्थन करने वाले अमेरिकी सीनेटर जोसेफ अडाबो ने कहा कि इस व्हिप्ड क्रीम में नाइट्रस ऑक्साइड पाया जात्ता है. नाइट्रस ऑक्साइड एक तरह का रसायन है लेकिन अगर इसे अधिक लिया जाए तो ये हानिकारक भी हो सकता है. व्हिप्ड क्रीम कैन जिन्हें बेचने के लिए बैन किया गया है उनको आधुनिक भाषा में Whippets कहा जाता है. किशोरों में तेजी से व्हिप्ड क्रीम के सेवन का चलन बढ़ रही थीं. और दूसरी ओर इसमें मौजूद नाइट्रस ऑक्साइड इसे घातक बना रही थीं. इसलिए सरकार को ये फैसला लेना पड़ा.

स्टोर्स ने किया समर्थन

न्यूयॉर्क के स्टोर्स अब इस कानून को लागू कर रहे हैं. स्टोर्स ने 21 साल से कम उम्र के ग्राहकों को स्वीट टॉपिंग्स कैन (canned sweet toppings) बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. 21 साल से कम उम्र के युवाओं को व्हिप्ड क्रीम कैन बेचने पर स्टोर्स को कम से कम 250 डॉलर का जुर्माना या अधिकतम 500 डॉलर तक देना पड़ सकता है. नाइट्रस ऑक्साइड को लाफिंग गैस (Laughing Gas) के नाम से भी जाना जाता है. अधिक मात्रा में इसके इनहेल पर बेहोशी भी हो सकती है.

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Advertisement