Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • किस देश का है सबसे पावरफुल पासपोर्ट, जानिए इस लिस्ट में कौन सी रैंक पर है भारत

किस देश का है सबसे पावरफुल पासपोर्ट, जानिए इस लिस्ट में कौन सी रैंक पर है भारत

नई दिल्ली: साल 2022 में जारी किए गए पावरफुल पासपोर्ट की सूची में यूएई पहले नंबर पर है. वहां के नागरिक विश्व के 180 देशों में बिना किसी झंझट के जा सकते हैं। आर्टन कैपिटल ने विश्व के सबसे मजबूत पासपोर्ट और सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देशों की एक सूची तैयार की है. इस रिपोर्ट […]

Advertisement
Powerful Passport
  • December 9, 2022 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साल 2022 में जारी किए गए पावरफुल पासपोर्ट की सूची में यूएई पहले नंबर पर है. वहां के नागरिक विश्व के 180 देशों में बिना किसी झंझट के जा सकते हैं।

आर्टन कैपिटल ने विश्व के सबसे मजबूत पासपोर्ट और सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देशों की एक सूची तैयार की है. इस रिपोर्ट में पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में दुनिया के सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट की रैंकिंग बताई गई है. पासपोर्ट किसी देश की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया गया एक यात्रा सर्टिफिकेट को दर्शाता है जो वहां के नागरिक को अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के उद्देश्य से नागरिक की पहचान के बारे में बताता है. भारत इस लिस्ट में 87 वें स्थान पर है जबकि यूएई साल 2022 में पासपोर्ट की रेटिंग में प्रथम स्थान पर है. यूएई पासपोर्ट के साथ यात्री 180 देशों में बिना किसी झंझट के प्रवेश कर सकते हैं।

अलग-अलग देशों की सरकार ने तैयार की लिस्ट

पासपोर्ट इंडेक्स संयुक्त राष्ट्र के 139 सदस्यों पर टिका हुआ है. इस लिस्ट को बनाने के लिए 6 अलग पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया है. इस लिस्ट को तैयार करने के लिए अलग-अलग देशों के सरकारों द्वारा डेटा दिया गया है. क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से प्राप्त जानकारी के साथ हर समय जांच किया जाता है. इसके बाद अत्यधिक विश्वसनीय स्रोतों से भी इस डेटा को चेक किया जाता है।

यूरोपीय देशों का था कब्जा

सूची में संयुक्त अरब अमीरात के बाद शीर्ष 10 स्थानों पर यूरोपीय देशों का धाक था. यूएई के बाद जर्मनी, स्वीडन, फिनलैंड, लक्समबर्ग, स्पेन फ्रांस का स्थान है. अफगानिस्तान सबसे नीचले स्थान पर रहा, वहीं पाकिस्तान 94वें स्थान और जापान 24वें स्थान पर है. हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा तैयार की गई लिस्ट में इस साल की शुरुआत में जापान के पासपोर्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया था।

Advertisement