नई दिल्ली: हर इंसान के मन में यह प्रश्न जरूर कभी न कभी आता है कि विश्व में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग कहां और किस देश में पाये जाते हैं. शिक्षा का महत्व आदि काल से चला आ रहा है एक शिक्षित व्यक्ति हजारों अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा के रास्ते पर ला सकता है. एक परिवार की अगर बात करें तो शिक्षित परिवार में हमेशा खुशी और चैन का माहौल होता है. वहीं एक अशिक्षित परिवार में हमेशा किसी न किसी बात को लेकर कलेश देखने को मिल ही जाता है.
शिक्षा इंसान के पास मौजूद एक ऐसी सम्पत्ति है जिसे कोई छीन नही सकता है. दुनिया में शिक्षा के दम पर इंसान किसी भी मुकाम को पा सकता है. आज विश्व में लगभग इस समय 197 देश हैं. हर देश की अपनी अलग-अलग पहचान होती है.विश्व में आज कई देश है जिन्हें हम पावरफुल देश के रुप में जानते हैं. क्या आप ने कभी सोचा कि दुनिया में सबसे ज्यादा पढे लिखे लोग किस देश में पाये जाते है. तो चलिए आज हम इसके बारे में आप को बता रहे है.
दुनिया में जब सबसे शिक्षित देशों की बात आती है तो सबसे पहले हम सभी के दिमाग में अमेरिका और ब्रिटेन का नाम जरुर आता है. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है क्योंकि इन देशों का नाम इस लिस्ट के टाॅप 5 में नहीं है. दुनिया में सबसे शिक्षित लोग साउथ कोरिया के हैं. इस देश की लगभग 69 फीसदी जनता अच्छे तरह से शिक्षित है. वही 66 प्रतिशत शिक्षित आबादी के साथ कनाड़ा दूसरे स्थान पर आता है. वहीं, जापान 64 प्रतिशत ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के साथ तीसरे स्थान पर आता है. 63 फीसदी आबादी के खूब पढ़े-लिखे होने के कारण इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लक्जमबर्ग का नाम आता है. वहीं 65 फीसदी आबादी ज्यादा शिक्षित होने के साथ लिस्ट में पांचवे नंबर पर आयरलैंड का नाम आता है.
आपके मन मे यह प्रश्न जरुर आ रहा होगा कि इस लिस्ट में भारत का कौन सा स्थान होगा, तो मैं आप को बता देना चाहता हू कि भारत में पूरे जनसंख्या का सिर्फ 21 प्रतिशत आबादी ही अच्छी तरह से शिक्षित है इस कारण से भारत लिस्ट में 44 वे स्थान पर आता है. वैसे भारत टाॅप 10 के लिस्ट से अभी बहुत दूर है.
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…