Advertisement

Queen Elizabeth II : ब्रिटेन समेत 15 देशों की महारानी थी एलिज़ाबेथ, देखें लिस्ट

नई दिल्ली. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया, उनका 96 वर्ष की आयु में निधन में हो गया. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं, उस समय वो मात्र 25 साल की थी. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे […]

Advertisement
Queen Elizabeth II : ब्रिटेन समेत 15 देशों की महारानी थी एलिज़ाबेथ, देखें लिस्ट
  • September 9, 2022 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया, उनका 96 वर्ष की आयु में निधन में हो गया. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं, उस समय वो मात्र 25 साल की थी. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली शासक रहीं. वे 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रहीं, उनके शासनकाल में ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्री बने, ख़ास बात तो ये है कि एलिजाबेथ सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि 15 देशों की महारानी थीं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे समृद्ध देश भी हैं.

एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 में हुआ था, वे अपने मौत के समय 15 संप्रभु राज्यों की महारानी थीं. हालांकि, वे सीधे तौर पर यूके से जुड़ी थीं, जहां उनका शाही परिवार रहता है, लेकिन ब्रिटेन के अलावा इन देशों की भी रानी थीं.

ब्रिटेन के अलावा इन देशों की थीं रानी

1-न्यूजीलैंड
2- ऑस्ट्रेलिया
3- जमैका
4- कनाडा
5- सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स
6- ग्रेनेडा
7- पापुआ न्यू गिनी
8- सोलोमन आइलैंड्स
9- बहामास
10- सैंट लूसिया
11- तुवालू
12- एंटीगुआ और बारबुडा
13- बेलिज
14- सेंट किट्स एंड नेविस

हालांकि, इन देशों में महारानी की भूमिका काफी हद तक प्रतीकात्मक थी और वे सीधे शासन में शामिल नहीं रहीं, क्योंकि वह राज्य की मुखिया मानी जाती थीं, न कि सरकार की.

2021 में अलग हो गया था बारबाडोस

2021 तक इन देशों की लिस्ट में बारबाडोस भी शामिल था, लेकिन बारबाडोस ने नवंबर 2021 में ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपने राष्ट्र के प्रमुख के रूप में त्याग दिया था और खुद को एक नया गणतंत्र घोषित किया था, यानी बारबाडोस अब कॉमनवेल्थ में एक गणतंत्र देश है. कॉमनवेल्थ 54 देशों का संगठन है जो कभी ब्रिटेन के उपनिवेश हुआ करते थे, बता दें एलिजाबेथ द्वितीय जिन 15 देशों की महारानी थीं, उन्हें कॉमनवेल्थ रील्म के रूप में जाना जाता है. एलिजाबेथ द्वितीय एक मात्र महारानी थीं, जो एक से अधिक देशों की रानी रहीं थी, जिस समय एलिजाबेथ रानी बनी थी उस समय वे यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान समेत 32 देशों की रानी थीं. लेकिन बाद में इन देशों में से आधे या तो गणतंत्र बन गए या किसी दूसरे शाही परिवार के शासन के अधीन चले गए. एलिजाबेथ अपने अधीन आने वाले कई देशों में सशस्त्र बलों की कमांडर-इन-चीफ भी थीं, गौरतलब है, बारबाडोस एलिजाबेथ द्वितीय को अपने राष्ट्र के प्रमुख के रूप में त्यागने वाला आखिरी देश था.

 

Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

Advertisement