September 17, 2024
  • होम
  • भागकर भारत पहुंचीं शेख हसीना रात में कहां रहीं? जानें सुबह तक की पूरी कहानी

भागकर भारत पहुंचीं शेख हसीना रात में कहां रहीं? जानें सुबह तक की पूरी कहानी

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 6, 2024, 9:38 am IST

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद पीएम शेख हसीना ने सोमवार,5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत आ गईं। हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं। बताया जा रहा है कि हसीना यहां से लंदन या फ़िनलैंड किसी अन्य देश जा सकती है।

रात भर भारत में कहां थीं शेख हसीना

सवाल उठता है कि शेख हसीना भारत में रात भर कहां रुकी हुईं थीं। वो यहां कब तक रुकेंगी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर रखा गया है। शेख हसीना इस वक़्त एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा में वायुसेना के गरुण कमांडो को लगाया गया है। ये अभी तक तय नहीं किया गया है कि वो एयरबेस के सेफ हाउस में कब तक रुकेंगी।

ये थी प्रदर्शन की वजह

बता दें कि 1971 में जब बांग्लादेश आजाद हुआ था तो वहां 80 फीसदी कोटा सिस्टम लागू हुआ। इसमें पिछड़े जिलों के लिए 40%, स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में 30% और महिलाओं को 10% का आरक्षण दिया गया। वहीं सामान्य छात्रों के लिए महज 20 फीसदी सीटें रखी गई। बाद में पिछड़े जिलों के आरक्षण को घटाकर 10% कर दिया गया। इसमें अल्पसंख्यकों के लिए 5% और विकलांग छात्रों के लिए 1% कोटा और जोड़ दिया गया। जिसके बाद सामान्य छात्रों के लिए 44% सीटें बचीं। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के बेटे-बेटियों को मिलने वाले आरक्षण में उनके पोते-पोतियों को भी जोड़ दिया गया। छात्र इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में वो शेख हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए।

चीन समर्थक बेगम खालिदा जिया के लिए आज टूटेगा जेल का ताला, भारत की मुसीबत बढ़ी

बेशर्मी पर उतरे प्रदर्शनकारी छात्र, शेख हसीना का ब्रा लहराते हुए शान से बनाया Video

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन