September 24, 2024
  • होम
  • शाह ने कह दी ऐसी बात यूनुस को लगी मिर्ची, भड़ककर भारत को दे डाली गीदड़ भभकी

शाह ने कह दी ऐसी बात यूनुस को लगी मिर्ची, भड़ककर भारत को दे डाली गीदड़ भभकी

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 10:11 am IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले अब तक जारी है। मोहम्मद यूनुस सरकार हमले को रोकने में अब तक नाकाम रही है। हिन्दुओं को इतना रुलाने के बाद भी बांग्लादेश बेशर्मी पर उतरा हुआ है और उल्टे भारत को धमका रहा है। हाल ही में झारखंड में आयोजित एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि हम घुसपैठियों को खदेड़ कर भगा देंगे। यहां घुसपैठियों के लिए जगह नहीं है। शाह के भाषण पर बांग्लादेश को बड़ी मिर्ची लगी है।

भारतीय नेता सोच समझकर बोले

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय उप उच्चायुक्त को इसके बाबत एक पत्र सौंपकर विरोध जताया। पत्र में कहा कि भारतीय नेताओं को बांग्लादेशियों के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उनकी टिप्पणी आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बड़े पदों पर मौजूद नेताओं को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए, जिससे दोनों देशों के नागरिकों पर असर पड़े। रिश्ते कमजोर हो। भारत ने इस संबंध में अब तक कोई प्रतिक्रिया दी है।

बाहर निकाल फेकेंगे

बता दें कि अमित शाह शुक्रवार को झारखंड में चुनाव प्रचार करने गए थे। जहां उन्होंने झामुमो सरकार पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि राज्य में घुसपैठियें हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं। हमारी जमीन को हड़प रहे हैं। हम एक-एक को राज्य से बाहर निकाल फेकेंगे। अमित शाह ने इस दौरान यह भी दावा किया कि संथाल में आदिवासी लोगों की जनसंख्या 44% से घटकर 28% हो गई है।

 

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें