नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए मंगलवार-22 अक्टूबर को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता हुई है. इस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ठहाका मारकर हंसने लगे. पुतिन ने […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए मंगलवार-22 अक्टूबर को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता हुई है. इस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ठहाका मारकर हंसने लगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय वार्ता में मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी से कहा कि हमारे संबंध इतने अच्छे हैं, आप (पीएम मोदी) बिना अनुवादक के भी हमारी बातें समझ सकते हैं. पुतिन के ये बातें सुनकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे.
Russian President Vladimir Putin in a joking way tells PM Narendra Modi “Our relations are so good, you understand without a translator” – #BRICS #India #Russia pic.twitter.com/VEUw12jSgB
— Vijai Laxmi (@Vijai_Laxmi) October 22, 2024
बता दें कि BRICS समिट के इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुलाकात कर सकते हैं. दो साल के बाद यह बातचीत संभव होगी. इससे पहले विदेश मंत्री ने कल बताया कि भारत और चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर सहमति बन गई है. मोदी और जिनपिंग में आखिरी बातचीत 2022 में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 समिट के दौरान हुई थी.