नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आईं शेख हसीना फिलहाल दिल्ली में हैं. वह हिंडन एयरबेस पर स्थित एक गेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच ठहरी हुई हैं. संभावना जताई जा रही है कि हसीना कुछ और दिन भारत में रह सकती हैं. बता दें कि हसीना पहले भी भारत में शरण ले चुकी हैं. बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान (शेख हसीना के पिता) की परिवार के 18 सदस्यों के साथ बेरहमी से हत्या होने के बाद साल 1975 से 1981 के बीच हसीना दिल्ली में रही थीं.
शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के ज्यादातर लोगों की हत्या के बाग बांग्लादेश में सेना का शासन लागू हो गया था. उस वक्त शेख हसीना अपने पति एमए वाजेद मिया संग वेस्ट जर्मनी में थीं. कोई और विकल्प न होने पर हसीना ने भारत में शरण मांगी. इसके बाद तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने शेख हसीना की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और उन्हें सुरक्षा और रहने की जगह दी.
शेख हसीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जर्मनी से अपने पति और दो बच्चों के साथ जब दिल्ली आईं तब उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक सेफ हाउस में रखा गया था. पंडारा रोड पर हमारे लिए एक घर की व्यवस्था की गई, जहां पर हम रुकें. इसके साथ ही प्रधानमंत्री इंदिरा ने मेरे पति (एमए वाजेद मिया) के लिए नौकरी की भी व्यवस्था की थी.
हसीना को भारत बुलाना PM मोदी को पड़ेगा भारी, पाक अधिकारी ने कहा- अब बांग्लादेशी सेना…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…