नई दिल्ली। इन दिनों फ्रांस में हो रहे ओलंपिक खेलों के बीच कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। वायरल हो रही तस्वीरें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और खेल मंत्री एमिली औडिया कास्टेरा की है। पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में दोनों का किस करते हुए तस्वीर वायरल हो रही। उद्घाटन समारोह में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने जिस तरह से खेल मंत्री को चूमा, उसकी पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में गए थे। समारोह के दौरान मैक्रों ने एमिली को किस कर लिया। इसके बाद खेल मंत्री एमेली भी मैक्रों की गर्दन पर हाथ रखकर उनको चूमते हुए नजर आईं। इस दौरान एमिली ने एक हाथ से फ्रांसीसी राष्ट्रपति का हाथ पकड़ रखा है। दोनों के साथ फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल भी खड़े दिखे। वो मैक्रों और एमिली को घूर रहे थे।
मैक्रों और एमिली की इस किस करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही। इसे अब तक 4.3 मिलियन बार देखा जा चुका है। फ्रांस में अभिवादन के दौरान किस करना नार्मल माना जाता है लेकिन जिस तरह से दोनों ने एक दूसरे को चूमा, उससे लोग असहज हो गए। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे यह तस्वीर शर्मनाक लगती है। यह एक राष्ट्रपति और मंत्री के लायक तस्वीरें नहीं है।
हमास चीफ हानियेह का अंतिम संस्कार आज, ईरानी सुप्रीम लीडर ने किया जंग का ऐलान
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…