नई दिल्ली। इन दिनों फ्रांस में हो रहे ओलंपिक खेलों के बीच कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। वायरल हो रही तस्वीरें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और खेल मंत्री एमिली औडिया कास्टेरा की है। पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में दोनों का किस करते हुए तस्वीर वायरल हो रही। उद्घाटन समारोह में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने जिस तरह से खेल मंत्री को चूमा, उसकी पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में गए थे। समारोह के दौरान मैक्रों ने एमिली को किस कर लिया। इसके बाद खेल मंत्री एमेली भी मैक्रों की गर्दन पर हाथ रखकर उनको चूमते हुए नजर आईं। इस दौरान एमिली ने एक हाथ से फ्रांसीसी राष्ट्रपति का हाथ पकड़ रखा है। दोनों के साथ फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल भी खड़े दिखे। वो मैक्रों और एमिली को घूर रहे थे।
मैक्रों और एमिली की इस किस करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही। इसे अब तक 4.3 मिलियन बार देखा जा चुका है। फ्रांस में अभिवादन के दौरान किस करना नार्मल माना जाता है लेकिन जिस तरह से दोनों ने एक दूसरे को चूमा, उससे लोग असहज हो गए। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे यह तस्वीर शर्मनाक लगती है। यह एक राष्ट्रपति और मंत्री के लायक तस्वीरें नहीं है।
हमास चीफ हानियेह का अंतिम संस्कार आज, ईरानी सुप्रीम लीडर ने किया जंग का ऐलान
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…