नई दिल्लीः ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क को भी राष्ट्रपति कैबिनेट में जगह मिल गई है। डोनल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का चीफ बनाया है। इस बीच एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, रोम के जजों जॉर्जिया मेलोनी की नीती पर रोक लगी दी है। जजों के इस फैसले पर एलन मस्क ने मेलोनी का साथ देते हुए जजों की आलोचना की है, जिस पर इटली के राष्ट्रपति ने उन्हे हिदायत भी दी है। एलन मस्क की इस आलोचना ने इटली में हलचल मचा दी।
दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री ने देश से अवैध अप्रवासियों को निकालकर उन्हें दक्षिण पूर्वी यूरोप के अल्बानिया में एक नए डिटेंशन सेंटर में भेजने की नीति बनाई थी, जिसे रोम के जजों ने रोक दिया। इस पर मस्क ने कहा कि जजों को पीएम मेलोनी की नीति का विरोध नहीं करना चाहिए। अप्रवासियों के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने वाले जजों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री जॉर्जिया की अल्बानिया में 30 हजार अवैध अप्रवासियों को कैंपों में रखने की योजना थी।
एलन द्वारा इटली के जजों के खिलाफ दिए गए बयान के बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला ने उन्हें राजनीति में दखल न देने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा, “इटली एक लोकतांत्रिक देश है और खुद का ख्याल रखना जानता है। मस्क को इटली की राजनीति में दखल नहीं देना चाहिए।”
आपको बता दें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार और न्यायपालिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, मेलोनी के खिलाफ कोर्ट के फैसले के बाद एलन मस्क इटली के मामले में उतर आए और उसकी आलोचना की। गौरतलब है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और एलन मस्क काफी अच्छे दोस्त हैं। कई बार उनके एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें उड़ चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः- बंद कमरे में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ पकड़े गए थे नेहरू, बिस्तर पर नजारा देखकर सन्न रह गए थे मोदी
ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला, विस्फोट में शख्स की मौत
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…