एलन मस्क ने दिया जॉर्जिया मेलोनी का साथ तो इटली के राष्ट्रपति से मिल गई दूर रहने की हिदायत

नई दिल्लीः ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क को भी राष्ट्रपति कैबिनेट में जगह मिल गई है। डोनल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का चीफ बनाया है। इस बीच एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, रोम के जजों जॉर्जिया […]

Advertisement
एलन मस्क ने दिया जॉर्जिया मेलोनी का साथ तो इटली के राष्ट्रपति से मिल गई दूर रहने की हिदायत

Neha Singh

  • November 14, 2024 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 hours ago

नई दिल्लीः ट्रंप के अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क को भी राष्ट्रपति कैबिनेट में जगह मिल गई है। डोनल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का चीफ बनाया है। इस बीच एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, रोम के जजों जॉर्जिया मेलोनी की नीती पर रोक लगी दी है। जजों के इस फैसले पर एलन मस्क ने मेलोनी का साथ देते हुए जजों की आलोचना की है, जिस पर इटली के राष्ट्रपति ने उन्हे हिदायत भी दी है। एलन मस्क की इस आलोचना ने इटली में हलचल मचा दी।

क्या थी प्रधानमंत्री मेलोनी की नीति?

दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री ने देश से अवैध अप्रवासियों को निकालकर उन्हें दक्षिण पूर्वी यूरोप के अल्बानिया में एक नए डिटेंशन सेंटर में भेजने की नीति बनाई थी, जिसे रोम के जजों ने रोक दिया। इस पर मस्क ने कहा कि जजों को पीएम मेलोनी की नीति का विरोध नहीं करना चाहिए। अप्रवासियों के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने वाले जजों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री जॉर्जिया की अल्बानिया में 30 हजार अवैध अप्रवासियों को कैंपों में रखने की योजना थी।

इटली के राष्ट्रपति ने मस्क को दी हिदायत

एलन द्वारा इटली के जजों के खिलाफ दिए गए बयान के बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला ने उन्हें राजनीति में दखल न देने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा, “इटली एक लोकतांत्रिक देश है और खुद का ख्याल रखना जानता है। मस्क को इटली की राजनीति में दखल नहीं देना चाहिए।”

मस्क-मेलोनी अच्छे दोस्त

आपको बता दें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार और न्यायपालिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, मेलोनी के खिलाफ कोर्ट के फैसले के बाद एलन मस्क इटली के मामले में उतर आए और उसकी आलोचना की। गौरतलब है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और एलन मस्क काफी अच्छे दोस्त हैं। कई बार उनके एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें उड़ चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः- बंद कमरे में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ पकड़े गए थे नेहरू, बिस्तर पर नजारा देखकर सन्न रह गए थे मोदी

ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला, विस्फोट में शख्स की मौत

Advertisement