नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। महीने से जारी प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुखिया बनाये गए हैं। शेख हसीना ब्रिटेन जाने वाली थीं लेकिन उधर से इनकार के बाद अब वो क्या करेंगी, इसी चर्चा जोरो पर हैं।
इन सबके बीच यह कहा जा रहा है कि क्या भारत सरकार शेख हसीना को लंबे समय तक शरण देगी? हालांकि इसमें कई पेंच भी फंसे हुए हैं। हसीना को भारत आये 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और अब भी हिंडन एयर बेस पर हैं। सूत्रों के मुताबिक अब उन्हें ऐसी जगह पर रखने की तैयारी की गई जो विशाल और सुरक्षित हो।
वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी इस बात की तैयारी में हैं कि उनके लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढी जाए। अगर वो प्रधानमंत्री मोदी या किसी अन्य VVIP से मिलना चाहेंगी तो फिर ऐसी स्थिति में कहां-कैसे बंदोबस्त किया जायेगा। NSA अजीतडोभाल पल-पल की स्थिति पर अपनी नजर लगाए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को सारी जानकारी दी जा रही है।
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और हर व्यक्ति चाहता है कि उसका नया…
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां…
वहीं एक एक्ट्रेस सुनीता रेड्डी ने बताया था कि उन्हें शूटिंग सेट के बाहर कपड़े…
उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घर में काम…
गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, वहां कोस्ट गार्ड का एक…
रमेश बिधूड़ी एक वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, "लालू ने कहा था कि…