• होम
  • दुनिया
  • अल्लाह ने बरसाया ये कैसा कहर! मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे मुस्लिम, तभी आया जबरदस्त भूकंप और बिछ गई लाशें

अल्लाह ने बरसाया ये कैसा कहर! मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे मुस्लिम, तभी आया जबरदस्त भूकंप और बिछ गई लाशें

Myanmar Earthquake Tremors: म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता से आये भूकंप से कई इमारतें ढह गई है।

Earthquake Tremors
inkhbar News
  • March 28, 2025 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

Myanmar Earthquake Tremors: म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता से आये भूकंप से कई इमारतें ढह गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। शुक्रवार अलविदा की नमाज पर मंडालय मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम मौजूद थे। तभी भूकंप आया और मस्जिद तरह से ढह गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है।

ढह गई मस्जिद

BNO की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार में भूकंप से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। थाईलैंड में आए भूकंप में 43 लोग लापता बताये जा रहे। कई की मौत हो गई है। अब तक आंकड़ा सामने नहीं आया है। मंडालय यूनिवर्सिटी में भी भारी तबाही देखने को मिली। बताया जा रहा है कि भूकंप से यूनिवर्सिटी में आग भी लग गई। भूकंप के झटकों का असर बैंकॉक तक महसूस किया गया। बड़ी-बड़ी इमारतें ढह गई। घरों से लोग घबराकर सड़क पर आ गए। सभी अपने दफ्तरों से बाहर भागे। इसी बीच पीएम मोदी ने कहा है कि वो म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद करेंगे।

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।

 

झूला बनकर झूलने लगी मेट्रो! म्यांमार भूकंप की ऐसी खतरनाक वीडियो कहीं नहीं देखी होगी

भरभराकर गिरतीं इमारतें, चीखते-चिल्लाते लोग! म्यामांर भूकंप के ये 5 वीडियो आपको हिला कर रख देंगे

गिरने लगी ऊंची-ऊंची इमारतें, ढह गए मंदिर और घर, बैंकॉक में आया ऐसा विनाशकारी भूकंप, देखकर मचा हाहाकार

 

Tags

Earthquake