नई दिल्ली: इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर इस समय पूरा पकिस्तान जल रहा है. पूरे पकिस्तान में PTI समर्थक विरोध प्रदर्शन करा रहे हैं जिस हिंसक आग में अब तक सैंकड़ों लोग प्रभावित हो चुके हैं. पूरे देश में धारा 144 लगा दी गई है जिसके बाद भी पाकिस्तान के पेशावर, रावलपिंडी, कराची, खैबर पख्तूनवा जैसे शहरों में हिंसा जारी है. इसी स्थिति को देखते हुए अब शाहबाज़ सरकार पाकिस्तान में आपातकाल लगाने पर मंथन कर रही है. खबर है कि कैबिनेट की मीटिंग के बाद इस प्रस्ताव पर पाक सरकार की मुहर भी लग सकती है.
ऐसे में ये जान लेना भी जरूरी है कि पाकिस्तान का आपातकाल क्या होता है और आखिर ये किन परिस्थितियों में लगाया जाता है. बता दें, आपातकाल मार्शल लॉ से अलग होता है जो पकिस्तान में अक्सर लगा दिया जाता है. मार्शल लॉ सरकार द्वारा घोषित एक ऐसी न्याय व्यवस्था है जिसमें सैन्य बल के क्षेत्र, शासन और नियंत्रण का अधिकार अपने हाथों में ले लेते हैं. ये कानून विशेष परिस्थितियों में लगाया जाता है.
समान्य शब्दों में देश में सेना का शासन. इस दौरान सिविल लॉ ख़त्म हो जाता है. वहीं इमरजेंसी या राष्ट्रीय आपातकाल में राष्ट्रपति युद्ध, बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति के आधार पर सिविल लॉ को ख़ारिज कर दिया जाता है. पाकिस्तान के संबंध में देखें तो इमरजेंसी के दौरान भी सेना के हाथ में अधिक ताकत आ जाती है. यदि इमरजेंसी लगा दी गई तो पाकिस्तान में सेना और उपद्रवियों के बीच सीधा टकराव देखने को मिलेगा.
दरअसल प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पूरे बवाल को लेकर कैबिनेट बैठक की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूरे पाकिस्तान में आपातकाल लागू करने की सलाह दी गई है. इस दौरान फेडरल कैबिनेट को प्रधानमंत्री शहबाज ने संबोधित किया है. जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और उनकी पार्टी दोनों ही झूठे हैं. कैबिनेट बैठक में पीएम शरीफ ने इमरान की सरकार गिराने का भी ज़िक्र किया और कहा कि लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.
मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि PTI नेतृत्व देश को विनाश की ओर धकेल रहा है. देश पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहा है जिसके ऊपर अब ऐसा किया जा रहा है. पीएम शरीफ ने आगे बताया कि पाकिस्तान इस समय बहुत ही नाज़ुक दौर से गुजर रहा है और क्योंकि पाकिस्तान को पहले ही विरासत में कई सारी चुनौतियां मिली हैं इसलिए हालत और भी बिगड़े हुए हैं. इस दौरान उन्होंने PTI अध्यक्ष इमरान खान के ऊपर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आईएमएफ के साथ पिछली सरकार ने समझौते का उल्लंघन किया था जिसे अब ठीक करने की कोशिश की जा रही है.
Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…