Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या है इजरायल का मर्कावा जिसका नाम सुनकर थर थर कांपते हैं हमास और हिजबुल्लाह, IDF किसी को नहीं छोड़ेगा!

क्या है इजरायल का मर्कावा जिसका नाम सुनकर थर थर कांपते हैं हमास और हिजबुल्लाह, IDF किसी को नहीं छोड़ेगा!

दुनिया के तमाम देश टैंक का उपयोग करते है लेकिन इन सब टैंक में एक टैंक ऐसा भी है जो दुनिया से अलग है. ये टैंक इजरायल का मेन बैटल टैंक “मर्कवा”

Advertisement
Tanks For War
  • November 30, 2024 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली   :जमीन को लेकर जंग पूरी दुनिया में लड़ी जा रही है. हाईटेक लॉन्ग रेंज हथियार दुश्मनों के ठिकानों को समाप्त जरूर कर सकता है, लेकिन जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए तो पैदल सैनिकों को ही जाना होगा. किसी भी ग्राउंड ऑपरेशन से पहले मिसाइल, रॉकेट, फाइटर, ड्रोन का इस्तेमाल कर सभी खतरों को कम कर दिया जाता है और उसके बाद चारो तरफ घूमते हैं टैंक. दुनिया के तमाम देश टैंक का उपयोग करते है लेकिन इन सब टैंक में एक टैंक ऐसा भी है जो दुनिया से अलग है. ये टैंक इजरायल का मेन बैटल टैंक “मर्कवा”

4 बार हरा चुका है लेबनान को

जिस वक्त रूसी, अमेरिकी , जर्मन और यूके के टैंक दुनिया में अपना दाम दिखा रहे थे , उस वक्त में एंट्री हुई इजरायल जैसे देश के टैंक मर्कावा की. 1982 में मर्कावा टैंक को पहली बार लेबनान वॉर में उतारा गया था. जिसके लिए इसने लेबनान में जो तबाही मचाई वो दुनिया के सामने मिसाल बन गया. फ़िलिस्तीन लिब्रेशन ऑर्गनाइजेशन और सीरिया के साथ जमकर जंग हुई. इजरायल ने दावा करते हुए बताया कि उस वक़्त के सबसे शानदार माने जाने वाले सीरिया के रूसी टैंक T-72 से अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद 1985 में फिर से मर्कावा ने लेबनान की तरफ़ अपना रुख़ किया साउथ लेबनान कॉंफेलिकट में. 2006 लेबनान जंग में फिर से इजरायल सेना ने मर्कावा टैंक से हराया और 18 साल बाद मर्कावा के एडवांस्ड टैंक मर्कावा-मार्क 3 और मर्कावा-मार्क 4 फिर से लेबनान में है . भले ही हिज़्बुल्लाह के साथ सीजफायर हो गया हो लेकिन मर्कावा अब भी दक्षिणी लेबनान में रहता है . इस टैंक के ज़रिए IDF ने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों और लड़ाकों को नष्ट किया. यहाँ तक कि इजरायली सेना ने ब्लू लाइन पर मौजूद यूएन पीसकीपर के पोजिशन को भी निशाना बनाया और नुक़सान पहुंचाया.

गाजा में भी मचा रहा है गदर

7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किये गये हमले के बाद जब IDF ने ग्राउंड अटैक के दौरान गाजा में मर्कावा टैंक के जरिए नष्ट करना शुरू किया तो हाहाकार मच गया . अर्बन वॉरफेयर के लिए टैंक नहीं बने हैं और गाजा पट्टी तो एक छोटी सी जगह हैं ऐसे में मर्कावा ने यहाँ भी अपनी लोहा मनवाया और अब भी लगातार गाजा में हमास को तबाह करने में लगा हैं.

Read Also : RSS ने खोला मोर्चा, हिंदुओं को आया जान में जान, बांग्लादेश में हिंदू-मुसलमान में तकरार!

Advertisement